RCB के 'Hard Core Fan' निकले दूल्हा-दुल्हन! टीम की जीत के आखिरी Moment को देखने के लिए रोके फेरे | VIDEO
RCB IPL 2025 Victory: सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो सामने आया. जिसमें दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों ने मैच के अंतिम पलों को देखने के लिए शादी की रस्में रोकीं. टीम के जीत जाने के बाद सब खुशी से झूमते नजर आए.;
RCB IPL 2025 Victory: भारत के लोगों के लिए क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि एक इमोशन हैं. क्रिकेट का नाम सुनते ही लोग उत्साह में आ जाते हैं और जब विराट कोलही की बात हो तो भाई शायद ही किसी की नजरें टीवी से हटे. मंगलवार (3 जून) को विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 वर्षों के इंतजार के बाद आईपीएल 2025 ट्रॉफी अपने नाम की. इससे RCB के फैंस खुशी से पागल हो गए और सोशल मीडिया पर मैच के देखते सेलिब्रेट करते बहुत से वीडियो शेयर किए.
सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो सामने आया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत बाराती शादी की रस्में बीच में रोककर RCB का मैच देखने लगे. कपल ने मैच की एंडिंग को देखने के लिए फेरे तक बीच में रोक दिए. अब कपल को लोग RCB के 'Hard Core Fan' बता रहे हैं. यह खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
फेरे रोककर देखा मैच
शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों ने मैच के अंतिम पलों को देखने के लिए शादी की रस्में रोकीं. जब RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया, तो शादी समारोह में मौजूद सभी लोग एक साथ 'RCB, RCB' के नारे लगाने लगे. यह सीन बताता है कि क्रिकेट और RCB के प्रति प्रेम भारतीय समाज में कितनी गहरी जड़ें जमा चुका है.
यूजर्स का रिएक्शन
शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, एक बात तो पक्की है, दूल्हा कभी अपनी वेडिंग एनिवर्सरी नहीं भूलेगा. दूसरे ने कहा, इस समय इसे बहुत सारे लाइक मिल सकते हैं, लेकिन यह कोई अच्छा निर्णय नहीं हो सकता. तीसरे ने लिखा, आज का सबसे बेहतरीन वीडियो है. भगवान नवविवाहितों को आशीर्वाद दें!! अन्य ने कहा, बहुत ही कमाल.
विराट ने फैंस को दिया जीत का श्रेय
इससे पहले RCB के कप्तान विराट कोहली ने भी इस जीत को टीम और फैंन्स की 18 वर्षों की मेहनत का फल बताया था. उन्होंने कहा, यह जीत उतनी ही हमारे फैंस की है जितनी हमारी टीम की.
इस जीत के बाद बैंगलोर में एक भव्य विजय परेड का आयोजन किया गया, जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह परेड RCB के प्रति फैंस के प्यार को दिखाती है.