RCB की जीत पर देशभर में जश्न, बेंगलुरु की सड़कों पर मची दीवानी भीड़; देखें सेलिब्रेशन के Videos
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया. बेंगलुरु में फैंस ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. विराट कोहली की संयमित पारी और टीम के संतुलित प्रदर्शन ने 190 रन बनाए, जो निर्णायक साबित हुए. फैंस बोले– ये सिर्फ जीत नहीं, 18 साल की उम्मीद का जश्न है.

आईपीएल 2025 की ऐतिहासिक रात ने बेंगलुरु के क्रिकेट प्रेमियों को दीवाना बना दिया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. जीत के बाद शहर की सड़कों पर जमकर जश्न मनाया गया, पटाखे फूटे और फैंस ने रात भर अपनी टीम की जीत का जश्न मनाया.
बेंगलुरु की जीत ने फैंस के दिल छू लिए. एक उत्साहित फैन ने कहा, "18 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे, आज सपना सच हो गया." एक अन्य फैन ने भावुक होते हुए कहा, "RCB ने सिखाया कि बार-बार हारने के बाद भी जीतना मुमकिन है." यह सिर्फ एक मैच नहीं था, बल्कि उन करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों की जीत थी, जो साल दर साल RCB के साथ खड़े रहे.
संयम ने दिलाया जीत का तोहफा
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, और शुरुआत में आरसीबी पर दबाव भी बनाया. लेकिन बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान देकर स्कोर को 190 रन तक पहुंचाया. भले ही कोई बड़ा अर्धशतक नहीं आया, लेकिन विराट कोहली की 43 रनों की संयमित पारी ने टीम को संबल दिया. आरसीबी ने पारी के अंतिम पांच ओवरों में तेजी से रन बटोरे, जो अंततः मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ.
जीत सिर्फ ट्रॉफी की नहीं, आत्मविश्वास की भी थी
इस जीत ने सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं दी, बल्कि एक विश्वास लौटाया कि लगातार हार के बावजूद अगर जुनून बरकरार रहे तो इतिहास बदला जा सकता है. RCB की यह जीत उस संघर्ष की गवाही थी जो पिछले 18 वर्षों से चलता रहा. यह सिर्फ बेंगलुरु की टीम की नहीं, बल्कि हर उस प्रशंसक की जीत थी जिसने विश्वास बनाए रखा.
लखनऊ में भी जीत का जश्न
RCB की जीत पर लखनऊ में भी जीत का जश्न मनाया गया. पहली ट्रॉफी की जीत ने सभी को ये विश्वास दिलाया कि लगातार मेहनत करने से सफलता मिलती है.
ट्रक के हॉर्न से मना जश्न
RCB की जीत के बाद लोग सडकों पर उतर आए. उन्हें म्यूजिक सिस्टम नहीं मिला तो ट्रक के हॉर्न की आवाज में ही डांस करने लगे.