आंखों में खुशी के आंसू, चेहरे पर स्माइल, RCB के IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने पर Virat-Anuska का इमोशनल मूवमेंट VIRAL | Video

Varushka RCB Winning Moments: 3 जून 2025 को, RCB ने IPL 2025 का खिताब जीता, पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर, और नरेंद्र मोदी स्टेडियम खुशी से गूंज उठा. मैच के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को गले लगाया. अब सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का के इमोशनल फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं.;

( Image Source:  x )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Jun 2025 10:34 AM IST

Varushka RCB Winning Moments: मंगलवार 3 जून को 18 सालों के बाद विराट कोहली की टीम RCB ने IPL 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर जीत दर्ज की. विराट कोहली ने 18 वर्षों तक RCB की कप्तानी की और आखिरकार उन्होंने वही किया जो हर फैंल ने लंबे समय से सपना देखा था. वह जीते, RCB जीते. फैंस इस पल को कभी भूल पाएंगे.

पत्नी की जीत पर अनुष्का शर्मा काफी खुश नजर आईं. कपल ने मैच के बाद मैदान में एक-दूसरे को गले लगाया और जीत की बधाई दी. दोनों की आंखों में खुशी के आंसू थे. अब सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का के इमोशनल फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

जादू की झप्पी

मैच के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को गले लगाया, यह पल कैमरों में कैद हो गया और फैंस के दिलों को छू गया. विराट ने सार्वजनिक रूप से अनुष्का का आभार व्यक्त किया, उनके समर्थन और धैर्य के लिए, जो उन्होंने वर्षों तक उनके खेल को देखते हुए सहा.

खुशी के आंसू

विराट और अनुष्का ने एक साथ मैदान पर समय बिताया. टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी जश्न मनाया. यह जोड़ी की एकता और समर्थन को दर्शाता है.

साथ में उठाई ट्रॉफी

विराट ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को मंच पर बुलाया और तीनों ने मिलकर ट्रॉफी उठाई. एक फोटो में अनुष्का हाथ में ट्रॉफी लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं.

पत्नी को किया सपोर्ट

अनुष्का शर्मा जीत को या हार हर समय विराट के साथ खड़ रहती हैं. इस बार में आरसीबी के जीतने पर उन्होंने सबके सामने पति के सिर पर हाथ फेरा और बधाई दी.

फैंस ने की कपल की तारीफ

विराट और अनुष्का की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. दोनों अक्सर मैच के बीच में भी एक-दूसरे से इशारों में प्यार का इजहार करते नजर आते हैं.

विराट ने किया पोस्ट

RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, इस टीम ने सपने को संभव बनाया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. हमने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है. यह आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा. यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है.

यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है. जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा.

Similar News