IPL Eliminator MI vs GT: हिटमैन की दमदार इनिंग्स, सुदर्शन का पलटवार, पर गेम चेंजर बने बुमराह
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर IPL Eliminator जीत लिया. रोहित शर्मा के 81 और साई सुदर्शन के 80 रन के बावजूद बुमराह का गेम-चेंजिंग स्पेल निर्णायक रहा. बारिश से बचा मैच रोमांचक बना. बेयरस्टो की तूफानी पारी, पावरप्ले में मुंबई का धमाका और बुमराह का ब्रेकथ्रू, सब कुछ इस मुकाबले को ऐतिहासिक बना गया.;
आईपीएल में बीती रात मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस् को हरा कर दूसरे प्लेऑफ़ में जगह बना ली जहां उसका मुक़ाबला संडे को पंजाब किंग्स से होगा. इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा ने 81 रन तो साई सुदर्शन ने 80 रन बनाए और बुमराह ने एक विकेट लिया. बुमराह के लाजवाब प्रदर्शन ने गुजरात टाइटंस की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और वहीं से गिरावट आ गई. उन्होंने पिच पर जम चुके साई सुदर्शन और वाशिंगटन की जोड़ी को तोड़ा, मुंबई इंडियंस की जीत नहीं हुई होती, अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता.
दरअसल, पहले क्वालिफ़ायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीतने के तुरंत बाद बारिश के अंदेशे के चलते यहां पिच और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया था. शुक्रवार को सुबह पूरे शहर में तेज़ बारिश हुई और जगह-जगह पानी भरा हुआ था. यहां तक कि दोपहर में भी सूरज का दूर तक साया नहीं था. अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया होता तो बता दें कि इसके लिए कोई रिज़र्व डे नहीं तय किया गया था. यानी, लीग मुक़ाबले के बाद पॉइंट टेबल में गुजरात की टीम ऊपर थी लिहाजा उसे ही आगे का टिकट मिलता.
ख़ैर बारिश नहीं हुई, यह मुक़ाबला हुआ, नतीजा सबके सामने है. पर मैच के दौरान भी गुजरात ने कई बार पलटवार किया और 228 रन बनाने के बाद भी मुंबई को आसानी से नहीं जीतने दिया.
चलिए बतातें हैं मैच के दौरान के कई वैसे पलों के बारे में जब ताबड़तोड़ रन बरसाने में जुटे बल्लेबाज़ों ने रोंगटे खड़े कर दिए.
- जॉनी बेयरस्टो यार्कशर से सीधा आईपीएल खेलने आए और ये उनका पहला मैच था. काउंटी क्रिकेट में जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे बेयरस्टो ने मैच के चौथे ओवर में 6, 4, 0, 6, 6, 4 जमा कर रन रेट को 9.33 से 13.50 पर ले गए.
- 3.5 ओवर्स में मुंबई के 50 रन बन गए तो पावरप्ले में बने 79 रन. यह इस आईपीएल के पावरप्ले में मुंबई का सबसे बड़ा और ओवरऑल चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
- पावरप्ले में मुंबई का सबसे बड़ा स्कोर
- 84/0 बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, 2018
- 83/1 बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 2021
- 82/1 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2017
- 79/0 बनाम गुजरात टाइटंस, 2025
- रोहित शर्मा ने चौथी बार इस सीज़न में फ़िफ़्टी जमाई. सभी चार मौक़े पर मुंबई इंडियंस को जीत हासिल हुई.
- 9वें ओवर में राशिद ख़ान की गेंद पर छक्का जमाते ही रोहित आईपीएल में 7,000 रन बनाने वाले विराट के बाद दूसरे बल्लेबाज़ बने. तो यह आईपीएल में उनका 300वां छक्का भी था. वो क्रिस गेल के बाद आईपीएल में दूसरे सबसे अधिक छक्का जमाने वाले क्रिकेटर हैं.
- 20वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने तीन दमदार छक्के जड़े. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में कुल 17 छक्के जमाए, जबकि गुजरात ने केवल आठ.
- साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 80 रन बनाए. उनका इस सीज़न में छठा अर्धशतक है. सुदर्शन आईपीएल में रनों का अंबार लगा चुके हैं. ऑरेंज कैप पहले ही उनके पास था, इस मैच के बाद सुदर्शन के 759 रन हो चुके हैं. इस रेस में उनके ठीक नीचे 673 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं.
- राशिद ख़ान की गेंदों पर इस आईपीएल के दौरान सबसे अधिक 32वां छक्का लगा. यह किसी भी आईपीएल सीज़न के सबसे अधिक छक्का खाने वाले गेंदबाज़ बनें.
- प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच में 2 विकेट लिए. अब उनके विकेटों की संख्या एक बार फिर इस सीज़न में सबसे अधिक 25 हो गई है. यानी प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप के हक़दार होंगे.
- दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 436 रन बनाए- ये आईपीएल में इन दो टीमों के मैच का सबसे बड़ा टोटल है.