कौन हैं प्रिंस यादव, जिन्होंने पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को किया बोल्ड? पहले भी पंत की कप्तानी में बिखेरा था जलवा
आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में प्रिंस यादव के नाम की काफी चर्चा हो रहा है. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया. हेड ने 47 रन बनाए. अगर वे ज्यादा देर तक क्रीज पर होते थे तो हैदराबाद का स्कोर 200 के पार होता. आइए, जानते हैं कि प्रिंस यादव कौन है...;
Who Is Prince Yadav: आईपीएल 2025 का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए. इस मैच में ट्रेविस हेड ने 47 रन बनाए. हालांकि, वे प्रिंस यादव का शिकार बन गए.
प्रिंस यादव की पहली ही गेंद पर हेड बोल्ड हो गए. उन्होंने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. वे तेजी से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. अगर हेड ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके रहते तो हैदराबाद 200 के पार चला जाता.
कौन हैं प्रिंस यादव?
प्रिंस यादव का जन्म 12 दिसंबर 2001 को हुआ. वे एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली 6 टीम के लिए खेलते हुए 2024 सीजन में 10 मैचों में 13 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसके बाद, प्रिंस ने दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में पदार्पण किया, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ नीतीश राणा और समीर रिज़वी जैसे बल्लेबाजों के विकेट चटकाए.
30 लाख रुपये में प्रिंस यादव को लखनऊ ने खरीदा
प्रिंस यादव को आईपीएल की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा गया. यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके डेब्यू के ठीक एक दिन बाद हुआ था. हालांकि, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7.54 की इकॉनमी से 11 विकेट लेकर दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.