IPL 2025: बारिश के चलते DC और SRH का मैच रद्द, प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी हैदराबाद

IPL 2025 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41-41 रन बनाए. वहीं, पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए. हालांकि, बारिश के चलते हैदराबाद की पारी शुरू नहीं हो पाई और मैच को आउटफील्ड गीला होने की वजह से रद्द कर दिया.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 May 2025 11:18 PM IST

IPL 2025 SRH Vs DC Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य रखा. आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41-41 रन बनाए. वहीं, पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए. हालांकि, बारिश के चलते हैदराबाद की पारी शुरू नहीं हो सकी और आउटफील्ड गीला होने की वजह से मैच को रद्द घोषित कर दिया गया. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. 

मैच के रद्द होने के चलते हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई. वहीं, दिल्ली अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. 

दिल्ली  की ओर से आशुतोष शर्मा ने 26 गेंद पर 41 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल हैं. वहीं, स्टब्स ने 36 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. दोनों की पारी की बदौलत टीम 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाने में सफल रही.

मैच की पहली ही गेंद पर आउट हुए करुण नायर

इसके अलावा, फाफ डू प्लेसिस ने 3, अभिषेक पोरेल ने 8, केएल राहुल ने 10, अक्षर पटेल ने 6 और विपराज निगम ने 18 रन बनाए, वहीं, करुण नायर मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

पैट कमिंस ने रचा इतिहास

पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए. ये सभी तीन विकेट पहले, तीसरे और पांचवें ओवर की पहली गेंद पर आए. इसके साथ ही, वे 1-6 ओवर में तीन विकेट लेने वाले आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए. कमिंस के अलावा, जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा ने 1-1 विकेट लिए.

Similar News