IPL 2025 Playoffs Scenario: GT, RCB और PBKS लगभग In... बची 1 सीट पर 4 दावेदार, कौन मारेगा बाजी?

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ़ की रेस रोमांचक मोड़ पर है, जहां GT, RCB और PBKS लगभग क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं, चौथे स्थान के लिए MI, DC, KKR और LSG के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. हर टीम को अब न केवल जीत बल्कि बेहतर नेट रन रेट की भी जरूरत है. हर अगला मैच अब 'करो या मरो' जैसा होगा. CSK, RR और SRH प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 15 May 2025 12:31 PM IST

IPL 2025 qualification scenario: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ की दौड़ अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है, और अब केवल 13 लीग मैच बचे हैं. गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने लगभग प्लेऑफ़ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है, जबकि चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी है.

GT, RCB और PBKS को प्लेऑफ़ में स्थान पक्का करने के लिए केवल एक और जीत की जरूरत है. वहीं, MI, DC और LSG को एक से ज्यादा मैच जीतने होंगे.

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस इस समय 14 अंक और +1.156 के नेट रन रेट (NRR) के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. उसके दो मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ बचे हैं. एक मैच जीतने से मुंबई का प्लेऑफ़ में स्थान लगभग सुनिश्चित हो जाएगा, जबकि दोनों मैच जीतने से वह टॉप 2 में भी पहुंच सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स इस समय 13 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. उसके तीन मैच बाकी हैं, जो GT, MI और PBKS के खिलाफ है. दो मैच जीतने से उसके 15 अंक हो जाएंगे. ऐसे में मुंबई के खिलाफ मैच निर्णायक होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइटर राइडर्स इस समय 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. उसे 2 मैच RCB और CSK के खिलाफ बचे हैं. दोनों मैच जीतने पर 16 अंक तक पहुंच सकते हैं. NRR में सुधार जरूरी होगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. उसने 3 मैच SRH, GT और RCB के खिलाफ बचे हैं. तीनों मैच जीतने पर 16 अंक तक पहुंच सकते हैं; हालांकि, -0.469 के NRR के कारण बड़े अंतर से जीत जरूरी होगी.

प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
  • राजस्थान रॉयल्स (RR)
  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

IPL Schedule

  1. 17 मई: RCB बनाम KKR
  2. 18 मई- RR बनाम PBKS
  3. 18 मई- DC बनाम GT
  4. 19 मई: LSG बनाम SRH
  5. 20 मई: CSK बनाम RR
  6. 21 मई: MI बनाम DC
  7. 22 मई: GT बनाम LSG
  8. 23 मई: RCB बनाम SRH
  9. 24 मई: PBKS बनाम DC
  10. 25 मई: GT बनाम CSK
  11. 25 मई: SRH बनाम KKR
  12. 26 मई: PBKS बनाम MI
  13. 27 मई: LSG बनाम RCB (लीग चरण का अंतिम मैच)

प्लेऑफ़ की दौड़ में अब हर मैच निर्णायक होगा, और टीमें न केवल जीत के लिए बल्कि नेट रन रेट में सुधार के लिए भी संघर्ष करेंगी. फैंस के लिए यह समय बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि हर मैच के परिणाम से प्लेऑफ की तस्वीर बदल सकती है.

Similar News