ऑपरेशन सिंदूर का असर, अब धर्मशाला में नहीं होगा MI और PBKS का मैच; इस स्टेडियम में किया गया शिफ्ट

आईपीएल 2025 का पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला अब धर्मशाला की बजाय अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह फैसला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते सुरक्षा कारणों और हवाई अड्डों के बंद होने की वजह से लिया गया है. मुंबई इंडियंस की टीम धर्मशाला रवाना होने वाली थी, लेकिन अब मुंबई में ही रुक गई. अन्य टीमों जैसे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स को भी लॉजिस्टिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.;

IPL 2025 PBKS Vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला अब धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है. यह निर्णय 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते सुरक्षा कारणों से लिया गया है, जिसके कारण धर्मशाला और आसपास के हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने पुष्टि की है कि अब यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस को बुधवार शाम धर्मशाला के लिए रवाना होना था, लेकिन हवाई अड्डों के बंद होने के कारण वे मुंबई में ही रुक गए. इस बदलाव से दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों को भी लॉजिस्टिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें धर्मशाला से बाहर निकलने के लिए लंबी सड़क यात्रा करनी पड़ेगी.


पंजाब और दिल्ली का अगला मुकाबला कब है? 

पंजाब और दिल्ली का अगला मैच 11 मई को है. इसलिए टीम अधिकारी खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बना रहे हैं, जिसमें ट्रेन यात्रा भी एक विकल्प हो सकता है.  

'हमें खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखना होगा'

एक अधिकारी ने कहा कि हमें खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखना होगा. हमें छोटी बसों से पहाड़ी क्षेत्र में जाना होगा. इसलिए यात्रा को दो भागों में बांटने की योजना है, लेकिन अभी तक कुछ अंतिम नहीं है. शाम तक कोई फैसला लिया जाएगा, क्योंकि हो सकता है कि पंजाब और दिल्ली दोनों मैच के तुरंत बाद यात्रा शुरू कर दें.


 'हम खिलाड़ियों को यात्रा के लिए परेशान नहीं कर सकते'

अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम से लगभग दो घंटे की दूरी पर एक रेलवे स्टेशन है. उस पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन हम खिलाड़ियों को यात्रा के लिए परेशान नहीं कर सकते हैं. हमारे लिए खिलाड़ियों की सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है.

Similar News