IPL 2025 Opening Ceremony को कब, कैसे और कहां देखें LIVE? जानें कौन-कौन से कलाकार होंगे शामिल
IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटर राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. इस मैच से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह होंगे. इसके कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें. आइए, जानते हैं कि IPL 2025 Opening Ceremony को आप कब, कैसे और कहां LIVE देख सकते हैं और इसमें कौन-कौन से कलाकार शामिल होंगे...;
IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगा. यह आईपीएल का 18वां सीजन है, जिसमें 10 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
IPL 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च की शाम 6 बजे ईडन गार्डन्स में शुरू होगा. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और लोकप्रिय पंजाबी गायक और रैपर करण औजला परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे.
कैसे और कहां देखें IPL का उद्घाटन समारोह?
आईपीएल के उद्घाटन समारोह का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया गया. वहीं, आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.
IPL 2025 का पहला मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
उद्घाटन समारोह के बाद, गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच IPL 2025 का पहला मैच खेला जाएगा. केकेआर डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था.
आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहीं टीमें
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- मुंबई इंडियंस (MI)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
- राजस्थान रॉयल्स (RR)
- सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH)
- पंजाब किंग्स (PBKS)
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- गुजरात टाइटंस (GT)
कब खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल?
IPL 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 12 डबल हेडर मुकाबले में भी शामिल हैं. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.