IPL 2025 LSG Vs SRH: लखनऊ का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूटा, हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया; अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

IPL 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे SRH ने 6 विकेट से जीत लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे, जिसे SRH ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, हेनरिक क्लासेन ने भी शानदार पारी खेली.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 May 2025 11:43 PM IST

IPL 2025 LSG Vs SRH Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे SRH ने 6 विकेट से जीत लिया.  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे, जिसे SRH  ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया.  वहीं, हेनरिक क्लासेन ने भी शानदार पारी खेली.

अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद पर 59 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंद पर 47 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 4 चौका लगाया. अन्य बल्लेबाजों में, अथर्व तायडे ने 13, ईशान किशन ने 35 और कामिंडु मेंडिस ने 32 रन बनाए.

दिग्वेश सिंह राठी ने लिए 2 विकेट

लखनऊ की ओर से दिग्वेश सिंह राठी ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा, विलियम ओ रूर्के और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.

मार्श-मार्करम का अर्धशतक

इससे पहले, लखनऊ की ओर से मार्श ने 39 गेंद में 65 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. वहीं, एडेन मार्करम ने 38 गेंद में 61 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके लगाए. 

ऋषभ पंत फिर रहे फ्लॉप

निकोलस पूरन ने 26 गेंद में 45 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 6 चौका शामिल है. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे. उन्होंने केवल 7 रन बनाए. आयुष बडोनी भी महज 3 रन ही बना पाए. अब्दुल समद ने 3 और शार्दुल ठाकुर ने 4 रन बनाए. आकाश दीप 6 रन बनाकर नाबाद रहे.  

ईशान मलिंगा ने चटकाए 2 विकेट

ईशान मलिंगा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, हर्ष दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला. लखनऊ के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है.

हर्षल पटेल ने रचा इतिहास

हर्षल पटेल ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया. वे आईपीएल के इतिहास में सबसे कम गेंदों (2381 गेंद) में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने लसिथ मलिंगा (2444 गेंद), युजवेंद्र चहल (2543 गेंद), ड्वेन ब्रावो (2656 गेंद) और जसप्रीत बुमराह (2832 गेंद) को पीछे छोड़ा. 

Similar News