मिचेल मार्श- एडेन मारक्रम की फिफ्टी, हार्दिक पांड्या का 'पंजा'; LSG ने MI के सामने रखा 204 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 का 16वां मुकाबला LSG और MI के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने MI के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा है. सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श और एडेन मार्क्रम ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट चटकाए.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 April 2025 9:34 PM IST

IPL 2025 LSG Vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)  के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने MI के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा है. सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श और एडेन मार्क्रम ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट चटकाए.

मिचेल मार्श ने महज 31 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 60 रन बनाए. वहीं, एडेन मारक्रम ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 53 रन बनाए. यही वजह है कि एलएसजी ने 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए. 

रिषभ पंत महज 2 रन बनाकर आउट

निकोलस पूरन 6 गेंदों और 1 चौका और 1 छक्का लगाते हुए 12 रन बनाए. वहीं, रिषभ पंत फिर नाकाम रहे. उन्होंने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए. आयुष बडोनी ने 19 गेंदों पर 30, डेविड मिलर ने 14 गेंदों पर 27 और अब्दुल समद 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए.  शार्दुल ठाकुर 5 और आवेश खान 2 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, आकाशदीप अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

हार्दिक पांड्या ने चटकाए 5 विकेट

मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उन्होंने मारक्रम, पूरन, पंत, मिलर और आकाश दीप के विकेट लिए. वहीं, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर ने 1-1 विकेट हासिल किए.

IPL 2025 में मिचेल मार्श

  • 72 (36)
  • 52 (31)
  • 0 (1)
  • 60 (31)

पावरप्ले में LSG के लिए 50-प्लस स्कोर

  • 60* (30) - मिचेल मार्श बनाम MI, 2025*
  • 54 (24) - काइल मेयर्स बनाम PBKS, 2023
  • 53 (22) - काइल मेयर्स बनाम CSK, 2023

Similar News