सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी पर भारी पड़ी मार्श-मारक्रम की पारी, LSG ने MI को 12 रनों से हराया

IPL 2025 के 16वें मुकाबले में LSG ने MI को 12 रनों हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी. सूर्यकुमार यादव की 43 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई. यह 4 मैचों में मुंबई MI की तीसरी हार है. इससे पहले, उसे गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 April 2025 11:49 PM IST

IPL 2025 LSG Vs MI Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायटंस (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच को LSG ने MI को 12 रनों से हराकर जीत लिया है. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी.

लखनऊ की ओर शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और दिग्वेश सिंह राठी ने 1-1 विकेट लिया. वहीं रवि बिश्नोई को कोई विकेट नहीं मिला. यह 4 मैचों में मुंबई MI की तीसरी हार है. इससे पहले, उसे गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.

सूर्यकुमार यादव ने 100वें मैच में जड़ी फिफ्टी

सूर्यकुमार यादव ने अपना 100वां आईपीएल मैच खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 43 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाए. वहीं, नमन धीर ने भी 24 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. सूर्या को आवेश खान, जबकि नमन को दिग्वेश राठी ने आउट किया.

इसके अलावा, विल जैक्स ने 5 और रयान रिकेल्टन ने 10 रन बनाए. तिलक वर्मा 25 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. वहीं, हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन और मिचेल सैंटनर 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम ने जड़ी फिफ्टी

लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम ने फिफ्टी जड़ी. मार्श ने 31 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाए, जबकि मारक्रम ने 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली. निकोलस पूरन 12, आयुष बडोनी 30 और डेविड मिलर 27 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान रिषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया. वे महज 2 रन बनाकर आउट हुए. अब्दुल समद ने 4 रन बनाए, जबकि आकाश दीप बिना खाता खोले आउट हुए. शार्दुल ठाकुर 5 और आवेश खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

हार्दिक पांड्या ने चटकाए 5 विकेट

हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वे आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने. उनके अलावा, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर को 1-1 विकेट मिला.

Similar News