IPL 2025: अब कोलकाता में नहीं होगा KKR का मैच, गुवाहाटी में LSG से भिड़ेगी टीम; शेड्यूल में क्यों किया बदलाव?

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाला मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया है. यह बदलाव रामनवमी के दौरान सुरक्षा कारणों की वजह से किया गया, क्योंकि कोलकाता पुलिस पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाई. यह मैच अब गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 March 2025 8:50 PM IST

IPL 2025 LSG Vs KKR: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाला मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया है. यह बदलाव रामनवमी के दौरान सुरक्षा कारणों की वजह से किया गया, क्योंकि कोलकाता पुलिस पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाई.  यह मैच अब गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा.

बता दें कि केकेआर और एलएसजी के बीच 6 अप्रैल को कोलकाता में मैच खेला जाना था. अब यह मैच गुवाहाटी में होगा.

22 मार्च को होगा उद्घाटन मुकाबला

बता दें कि उद्घाटन मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2025 में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?

IPL 2025 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनके नाम केकेआर, आरसीबी, मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), एलएसजी, गुजरात टाइटंस (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) हैं.

आईपीएल 2025 में कितने मैच खेले जाएंगे?

आईपीएल 2025 में 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले 13 स्थानों पर होंगे. इनमें से 62 मुकाबले रात में, जबकि 12 मुकाबले दिन में खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे, जबकि दूसरा मैच रात साढ़े सात बजे शुरू होगा. 

आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर मुकाबला कब होगा?

आईपीएल 2025 का पहला डबल हेडर मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा, जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा.

Similar News