GT ने RR को 58 रनों से हराकर लगाया 'चौका', शिमरन हेटमायर की फिफ्टी नहीं आई काम; प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 3 विकेट
IPL 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. राजस्थान की तरफ से शिमरन हेटमायर ने अर्धशतक लगाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट चटकाए, जबकि राशिद खान ने 2 विकेट लिए. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.;
IPL 2025 GT Vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 58 रनों से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर मेंं 159 रन ही बना सकी. राजस्थान की तरफ से शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट चटकाए.
हेटमायर ने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा, कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 41 रन बनाए. रियान पराग ने भी 14 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 26 रन बनाए.
इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल 6, नीतीश राणा 1, ध्रुव जुरेल 5, शुभम दुबे 1, जोफ्रा आर्चर 4, महेश तीक्षणा 5 और तुषार देशपांडे 3 रन बनाकर आउट हुए. संदीप शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 3 विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, आर साई किशर और राशिद खान को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेड़ोलिया ने 1-1 विकेट हासिल किया.
साई सुदर्शन ने जड़ी तीसरी फिफ्टी
इससे पहले, गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 82 रन बनाए. वहीं, जोस बटलर और शाहरुख खान ने भी 36-36 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल 2, शेरफेन रदरफोर्ड 7 और राशिद खान 12 रन बनाकर आउट हुए. राहुल तेवतिया 24 रन बनाकर नाबाद रहे.
महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे को मिले 2-2 विकेट
राजस्थान की तरफ से महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिला. वहीं, जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया. इस जीत के साथ गुजरात प्लाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.