IPL 2025: आशुतोष शर्मा ने LSG के जबड़े से छीन ली जीत, महज 31 गेंदों पर जड़ डाले 66 रन; 1 विकेट से जीता DC

आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया है. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे आशुतोष शर्मा ने दिल्ली के जबड़े से जीत छीन ली है. उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. आशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रन की तूफानी पारी खेली.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 March 2025 11:47 PM IST

IPL 2025 DC Vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से  हरा दिया है. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे आशुतोष शर्मा ने दिल्ली के जब. उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आते हुए शानदार अर्धशतक लगाया.

इससे पहले, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 66 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.

आशुतोष और विपराज निगम ने बदला मैच का रुख 

एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली यह मैच हार जाएगी, लेकिन आशुतोष और विपराज निगम ने मैच रुख बदल दिया. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. विपराज ने 15 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए. दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 34 रन बनाए. वहीं, जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 1, फाफ डू प्लेसिस ने 29, अभिषेक पोरेल ने 0, समीर रिजवी ने 4, अक्षर पटेल ने 22, मिचेल स्टार्क ने 2 और कुलदीप यादव ने 5 रन बनाए. 

लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर, मनिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए. प्रिंस यादव और शाहबाज अहमद को कोई सफलता नहीं मिली.

मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी पारी

इससे पहले, लखनऊ सुपरजाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. मार्श ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 72 रन बनाए, जबकि पूरन ने 30 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 75 रन बनाए.

इसके अलावा, एडन मार्करन ने 15, रिषभ पंत ने 0, आयुष बडोनी ने 4, शार्दुल ठाकुर ने 0, शाहबाज अहमद ने 9 और रवि बिश्नोई ने 0 रन बनाए. डेविड मिलर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

मिचेल स्टार्क ने लिए 3 विकेट

दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए. विपराज निगम और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला. 

Similar News