IPL 2025: 43 साल के धोनी की फुर्ती के आगे बेबस नजर आए फिल साल्ट, पलक झपकते ही लौट गए पवेलियन
इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. आरसीबी की बैटिंग के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने महफिल लूट ली. उन्होंने अपने पुराने दिनों की यादें एक बार फिर ताजा कर दीं.;
IPL 2025 CSK Vs RCB Match Dhoni Stumping: इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. आरसीबी की बैटिंग के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने महफिल लूट ली. उन्होंने अपने पुराने दिनों की यादें एक बार फिर ताजा कर दीं.
दरअसल, आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट तेजी से रन बना रहे थे. इसी दौरान गेंद नूर अहमद को सौंपी गई. उन्होंने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर साल्ट को आउट कर दिया. धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाते पलक झपकने से भी कम समय लेते हुए साल्ट को पवेलियन की राह दिखा दी.
नूर अहमद ने पिछले मैच में झटके थे 4 विकेट
नूर अहमद को यह सफलता उनके पहले ही ओवर में मिली. यह पारी का पांचवां ओवर था. इससे पहले, मुंबई के खिलाफ भी नूर ने 4 विकेट चटकाए थे.
चेन्नई में CSK का पलड़ा भारी
बता दें कि CSK और RCB के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पिछले 9 मुकाबलों में 8 में सीएसके ने जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी को केवल एक मैच में जीत मिली थी. यह जीत 2008 में आई थी.
स्पिनरों की मददगार मानी जाती है चेन्नई की पिच
चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में अश्विन, नूर अहमद और रविंद्र जडेजा की तिकड़ी आरसीबी के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकती है. सीएसके ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस, जबकि आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था.