IPL 2025: चेन्नई में होगी 'थाला' की जीत या 'किंग' का होगा राज? CSK और RCB की नजरें लगातार दूसरी जीत पर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. यह मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. RCB का चेन्नई में प्रदर्शन कमजोर रहा है, जहां उसने 9 मैचों में केवल 1 में जीत दर्ज की है. टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ स्ट्राइक रेट कम है, जो चेन्नई की धीमी और टर्न लेने वाली पिचों पर चिंता का विषय हो सकता है.

IPL 2025 CSK Vs RCB Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी. आरसीबी ने केकेआर को, जबकि चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था. ऐसे में दोनों टीमों की नजरें लगातार दूसरी जीत पर होगी.
चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है. CSK के स्पिनर नूर मोहम्मद ने MI के खिलाफ पहले मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो और घातक स्पिनर टीम के पास हैं. ऐसे में आरसीबी के बल्लेबाजों की इस मैच में कड़ी परीक्षा होगी.
अश्विन की चुनौती से कैसे निपटेंगे रजत पाटीदार?
आरसीबी की तरफ से कप्तान रजत पाटीदार ही स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलते हैं. हालांकि, रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. अश्निन ने 25 गेंदों में 2 बार पाटीदार को आउट किया है.
CSK और RCB में किसका पलड़ा भारी?
CSK और RCB में सीएसके का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 21 में सीएसके और 11 में आरसीबी को जीत मिली थी. हालांकि, चेन्नई में आरसीबी का प्रदर्शन काफी कमजोर है. यहां हुए 9 मुकाबलों में से केवल 1 में ही उसे जीत मिल सकी है.
आरसीबी के पास नहीं है कोई् अनुभवी स्पिनर स्पिनर
RCB की स्पिन गेंदबाजी में अनुभव की कमी है. टीम में एक बाएं हाथ के स्पिनर, एक अनुभवहीन लेग स्पिनर और एक पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर शामिल हैं. क्रुणाल पंड्या का बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन CSK की बल्लेबाजी क्रम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण उन पर अधिक दबाव हो सकता है.
'थाला' और 'किंग' पर रहेगी नजर
आरसीबी की ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधे पर होगी. उनकी कोशिश को मजबूत शुरुआत देने की होगी. पिछले मैच में किंग कोहली ने नाबाद अर्धशतक लगाया था. वहीं, चेन्नई एक बार फिर थाला यानी महेंद्र सिंह धोनी के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा. धोनी की एक झलक पाने के लिए फैन्स लालायित रहते हैं.
सीएसके की संभावित 12
राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद और खलील अहमद.
आरसीबी की संभावित 12
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियम लिविंग्स्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रासिख डार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा.