नूर अहमद ने डेब्यू मैच में MI के खिलाफ जो कारनामा किया, वह CSK का कोई स्पिनर नहीं कर पाया

आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने इतिहास रच दिया. नूर अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने MI के कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर के विकेट लिए. इसके साथ ही, वे CSK के लिए पहले ऐसे स्पिनर बन गए, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ इतनी शानदार गेंदबाजी की.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 March 2025 9:55 PM IST

Noor Ahmad CSK Vs MI IPL 2025 Match:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई. स्पिनरों ने 5, जबकि तेज गेंदबाजों ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, इस मुकाबले में CSK के लिए डेब्यू कर रहे नूर अहमद ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वह कारनामा कर दिखाया है, जो मुंबई के खिलाफ आज तक सीएसके का कोई स्पिनर नहीं कर पाया.

दरअसल, नूर अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने MI के कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर के विकेट लिए. इसके साथ ही, वे CSK के लिए पहले ऐसे स्पिनर बन गए, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ इतनी शानदार गेंदबाजी की.

नूर अहमद के सामने टिक नहीं पाए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज

बता दें कि चेपॉक की स्पिन-अनुकूल पिच पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नूर अहमद के सामने टिक नहीं पाए. पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने से मुंबई की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए. रिकेल्टन ज्यादा देर नहीं टिक पाए. विल जैक्स भी जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 51 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन तभी नूर अहमद का जादू चला. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को एक शानदार गुगली से छकाकर आउट किया और उसी ओवर में मिन्ज और तिलक वर्मा के विकेट भी चटकाए. इससे मुंबई की पारी पटरी से उतर गई.

नूर ने CSK की ओर से MI के खिलाफ की बेस्ट स्पिन गेंदबाजी 

नूर ने CSK की ओर से MI के खिलाफ बेस्ट स्पिन गेंदबाजी प्रदर्शन (4/18) किया, हालांकि, दीपक चाहर की देर से आई तेजतर्रार पारी ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया.

बिना खाता खोले आउट हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए. रियान रिकेल्टन ने 13, विल जैक्स ने 11, सूर्यकुमार यादव ने 29, तिलक वर्मा ने 31, रॉबिन मिंज ने 3, नमन धीर ने 17, मिशेल सैंटर ने 11 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 रन बनाए. वहीं, दीपक चाहर 28 और सत्यनारायण राजू 1 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की तरफ से खलील अहमद ने 3, जबकि नाथन इलिस और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाए. 

Similar News