क्या लगातार 5 मैच हारकर भी CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है? 2024 में RCB ने की थी सनसनीखेज वापसी

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सफर निराशाजनक रहा है. उसे 5 मैचों में से केवल 1 में जीत मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे चेपॉक स्टेडियम में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे मेंं लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीएसके अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 April 2025 4:18 PM IST

Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में 11 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में चेन्नई की टीम 103 रन ही बना सकी. यह चेन्नई की लगातार पांचवीं हार है. उसे एकमात्र जीत अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी.

छह मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. हालांकि, उसे अब वह कारनामा कर दिखाना पड़ेगा, जो 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने किया था.

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चाहिए 8 जीत

आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें तो प्लेऑफ में जगह बनने के लिए टीमों को आम तौर पर 7 जीत की जरूरत होती है, जबकि 8 जीत क्वालीफाई करने की गारंटी होती है. हर टीम को 14 मैच खेलने होते हैं. इसमें से 8 जीत वाली कोई भी टीम प्लेऑफ से नहीं चूकी. अभी तक केवल सनराइजर्स हैदराबाद ही ऐसी टीम है, जिसने 2019 में 6 मैचों में जीत और 8 में हार के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

7 जीत वाली 32 टीमों में से केवल 12 प्लेऑफ में पहुंची

आईपीएल में 7 जीत वाली 32 टीमों में से केवल 12 टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाईं हैं. पिछले सीजन में 4 टीमों ने 7 जीत और 7 हार के साथ अपने सफर का अंत किया था, लेकिन फिर भी आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई. सीएसके को 2010 में भी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद वह खिताब जीतने में सफल रही थी.

चेन्नई का अगला मैच कब और किससे है?

  1. 14 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स
  2. 20 अप्रैल-मुंबई इंडियंस
  3. 25 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद
  4. 30 अप्रैल- पंजाब किंग्स
  5. 3 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  6. 7 मई- कोलकाता नाइट राइडर्स
  7. 12 मई- राजस्थान रॉयल्स
  8. 18 मई- गुजरात टाइटंस

Similar News