INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, महिला वनडे क्रिकेट का किया सबसे बड़ा रन चेज; भारत को मिली लगातार दूसरी हार
INDW vs AUSW: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में विशाखापट्टनम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया. टीम ने भारत के खिलाफ 331 रन के लक्ष्य का पीछा कर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल चेज़ पूरा किया. एलिसा हीली ने 142 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए जीत की नींव रखी. इस मैच में कुल 13 छक्के लगे, जो वर्ल्ड कप इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है, जबकि 661 रन का कुल स्कोर महिला वनडे इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा मैच एग्रीगेट रहा.;
INDW Vs AUSW Match Highlights: विजाग में खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराकर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 331 रनों का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया. इससे पहले वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा सफल चेज़ 2022 में ऑकलैंड में हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 278 रन बनाए थे.
इस ऐतिहासिक जीत की हीरो रहीं एलिसा हीली (142 रन), जिन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को संभाला और मैच का रुख पलट दिया. उनके साथ फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर ने भी अहम योगदान दिया. पेरी चोट लगने के बावजूद लौटकर आईं और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
भारत की तरफ से अमनजोत कौर ने शानदार गेंदबाज़ी की और लगातार दो विकेट लेकर मैच में उम्मीदें जगाईं, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी लाइनअप को रोकना मुश्किल साबित हुआ.
INDW Vs AUSW मैच में बने रिकॉर्ड्स
- महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल चेज़: 331 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, विशाखापट्टनम (वर्ल्ड कप 2025)
- पिछला रिकॉर्ड: 302 रन — श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, पोटचेफस्ट्रूम (2024)
- वर्ल्ड कप में इससे पहले सबसे बड़ा चेज़: 278 रन- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ऑकलैंड (2022)
- 13 छक्के- महिला वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में अब तक के सबसे ज़्यादा छक्के
- 661 रन का मैच एग्रीगेट- महिला वनडे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा कुल स्कोर
- एलिसा हीली के 142 रन- महिला वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक
महिला ODI में सबसे सफल रन चेज
- 331- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2025
- 302 - श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, 2024
- 289- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंज, 2012
- 283- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2023
- 282- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2025
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जड़ी हाफ सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारत की टीम स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के अर्धशतक के बावजूद 330 रन पर सिमट गई. मंधाना ने 80 और रावल ने 75 रन बनाए. इसके अलावा, हरलीन देओल ने 38, हरमनप्रीत कौर ने 22, जेमिमा रोड्रिग्स ने 33, रिचा घोष ने 32, अमनजोत कौर ने 16, दीप्ति शर्मा ने 1 और क्रांति गौड़ ने 1 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनाबेल सदरलैंड ने 5, सोफी मोलिनक्स ने 3 और गार्डनर-शुट ने 1-1 विकेट लिया.
एलिसा हेली ने जड़ी तूफानी सेंचुरी
भारत की ओर से रखे गए 331 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एलिसा हेली ने 107 गेंदों पर 142 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छ्क्के और 21 चौके लगाए. उनके अलावला, फीबी लीचफील्ड ने 40, बेथ मूनी ने 4, सदरलैंड ने 0, गार्डनर ने 45, ताहिला मैकग्रा ने 12 और सोफी मोलिनक्स ने 18 रन बनाए. पेरी 45 और किम गार्थ 14 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओऱ से श्री चारणी ने 3, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.