IPL में सबसे ज्यादा मैच किसने खेले? रोहित शर्मा CSK के खिलाफ उतरते ही तोड़ देंगे दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड

IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस दौरान विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी. कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 March 2025 5:50 PM IST

Most Matches in IPL:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फैन्स की नजरें होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच किसने खेले हैं?

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नाम पर दर्ज हैं. उन्होंने अब तक 264 मैच खेले हैं. वे सीएसके के अलावा, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का भी हिस्सा रहे. धोनी ने IPL में अब तक 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होने 152 कैच और 42 स्टंपिंग की है. उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 84 रन है. 

दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर

दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जो आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने 257 मैच खेले हैं. कार्तिक ने आईपीएल में कुल 4822 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 97 रन उनका उच्चतम स्कोर है. उन्होंने 145 कैच पकड़े हैं और 37 स्टंपिंग की है. वे दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस का हिस्सा रह चुके हैं.

रोहित शर्मा तोड़ देंगे दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा इस आईपीएल सीज़न में दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं. उन्होंने भी कार्तिक के बराबर ही 257 मैच खेले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरते ही वे दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. रोहित ने 257 मैचों में 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 विकेट भी लिए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 109 रन है. वे मुंबई इंडियंस से पहले डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे.

विराट कोहली ने आईपीएल में बनाए सबसे ज्यादा रन

चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं. वे शुरू से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी का हिस्सा हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन है.

पांचवें नंबर पर हैं रविंद्र जडेजा

पांचवें नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 240 मैच खेले हैं. उनके नाम 2959 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 62 रन है. इसके अलावा, उन्होंने 160 विकेट भी चटकाए हैं. 16 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वे चेन्नई सुपरकिंग्स से पहले राजस्थान रॉयल्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और गुजरात लायंस का हिस्सा रहे हैं.

शिखर धवन छठे नंबर पर

शिखर धवन छठे नंबर पर हैं, उन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 106 रन है. वे दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने खेले 212 मैच

सातवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं. उन्होंने 212 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 800 रन बनाने के साथ ही 180 विकेट भी चटकाए. 34 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वे इस समय चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं. इससे पहले, वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

सुरेश रैना ने खेले 205 मैच

आठवें नंबर पर सुरेश रैना हैं. उन्होंने 205 मैच खेले हैं. इस दौरान रैना ने नाबाद 100 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 5528 रन बनाए हैं. वे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस का हिस्सा रहे.

रॉबिन उथप्पा नौवें नंबर पर

नौवें नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं, जिन्होंने 205 मैचों में 4952 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 88 रन रहा. वे मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे.

अंबाती रायुडू 10वें नंबर पर

10 वें नंबर पर अंबाती रायुडू हैं. उन्होंने 204 मैचों में नाबाद 100 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 4329 रन बनाए हैं. रायुडू मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल खेलते थे.

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

  1.  महेंद्र सिंह धोनी : 264 मैच
  2.  दिनेश कार्तिक : 257 मैच
  3.  रोहित शर्मा: 257 मैच
  4.  विराट कोहली: 252 मैच
  5.  रवींद्र जडेजा : 240 मैच
  6. शिखर धवन- 222 मैच
  7. रविचंद्रन अश्विन- 212 मैच
  8. सुरेश रैना- 205 मैच
  9. रॉबिन उथप्पा- 205 मैच
  10. अंबाती रायुडू- 204 मैच

Similar News