IPL में गेंदबाजों के लिए 'फायर' बनेगा BCCI का यह बड़ा फैसला, 5 साल पहले ICC ने लगाया था बैन
इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले BCCI और IPL प्रबंधन ने नियमों में दो बड़े बदलाव किए हैं, जिससे खेल के संतुलन पर असर पड़ सकता है. Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने गेंद पर लार (saliva) के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटा दिया है. कोविड-19 महामारी के दौरान यह प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अब IPL 2025 से इसे फिर से लागू करने की अनुमति दे दी गई है.

IPL 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च (शनिवार) से शुरू होने जा रहा है, जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले BCCI और IPL प्रबंधन ने नियमों में दो बड़े बदलाव किए हैं, जिससे खेल के संतुलन पर असर पड़ सकता है.
एक नियम से हटी रोक, गेंदबाजों के लिए नया फायदा
Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने गेंद पर लार (saliva) के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटा दिया है. कोविड-19 महामारी के दौरान यह प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अब IPL 2025 से इसे फिर से लागू करने की अनुमति दे दी गई है.
इसके अलावा, दूसरी पारी में एक नई गेंद का इस्तेमाल करने का नियम लागू किया गया है. इस बदलाव से गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिलने की उम्मीद है, क्योंकि पुरानी गेंद के साथ होने वाली स्विंग और ग्रिपिंग की समस्या अब कम हो सकती है.
ये दोनों बदलाव BCCI और IPL फ्रेंचाइज़ी टीमों के कप्तानों और मैनेजर्स के बीच हुई बैठक के बाद तय किए गए. इन नियमों का सीधा असर मैचों की रणनीति और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर पड़ सकता है, जिससे IPL 2025 पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाला है.
पांच साल पहले BCCI ने लगाई थी रोक
ICC ने कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. हालांकि, अब जब महामारी का खतरा पूरी तरह खत्म हो चुका है, तो कई खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने इस प्रतिबंध को हटाने की मांग की थी, क्योंकि इससे स्विंग और रिवर्स स्विंग पर बड़ा असर पड़ता है, खासकर जब गेंद पुरानी हो जाती है.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान इस प्रतिबंध को हटाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, हम हमेशा अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि हमें गेंद पर लार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए, ताकि स्विंग और रिवर्स स्विंग मैचों में प्रभावी हो सके. अब, BCCI ने IPL 2025 में इस प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है, जिससे तेज गेंदबाजों को एक बार फिर फायदा मिलेगा.