भारत ने लगातार दूसरी बार जीता ICC Under 19 Womens T20 World Cup

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी-20 वर्ल्डकप जीत लिया है. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. गोंगाडी तृषा ने 3 विकेट चटकाने के साथ ही नाबाद 44 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से रखे गए 83 रनों के लक्ष्य को भारत की बेटियों ने महज 11. 2 ओवर में हासिल कर लिया.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 2 Feb 2025 4:12 PM IST

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्डकप जीत लिया है. उसने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. गोंगाडी तृषा और सनिका चालके ने शानदार पारी खेली.

गोंगाडी तृषा ने 33 गेंदों पर 44 रन बनाए. वहीं, चालके ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए. इसके अलावा, जी कामिनी ने 13 गेंदों पर 8 रन बनाए. तृषा ने इस टूर्नामेंट में 300 से अधिक रन बनाए.

तृषा ने चटकाए तीन विकेट

इससे पहले, साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 82 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. परुणिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा को 2-2 विकेट मिले, जबकि शबनम शकील ने एक विकेट चटकाए.

सिसोदिया ने 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, शकील ने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट चटकाए. आयुषी ने 4 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

भारत ने 2023 में पहली बार जीता था अंडर-19 वर्ल्डकप

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार 2023 में अंडर-19 वर्ल्डकप जीता था.उसने इंग्लैंड को फाइनल में 7 विकेट से हराया था. इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

Similar News