भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी-20 आज, चौकों-छक्कों की होगी बारिश या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे है. वह आखिरी मैच में जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए, जानते हैं कि यहां की पिच कैसी रहेगी और यहां बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या गेंदबाज कहर ढाएंगे...

Ind Vs Eng 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इ सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है. अब इंग्लैंड की कोशिश आखिरी मैच में जीत दर्ज करने की होगी. पूरी सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनरों के सामने जूझते हुए दिखाई दिए हैं.
चौथे टी-20 मैच में भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद 20 ओवर में 181 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 166 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट झटके थे. वहीं, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने फिफ्टी लगाई थी.
सूर्या और सैमसन को फॉर्म की तलाश
इस पूरी सीरीज में संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा है. चौथे मैच में सैमसन 1 तो सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए. अब तक सीरीज में सूर्या 2 बार 0 पर आउट हो चुके हैं. उन्होंने अब तक पिछले 4 मैचों में 0,12,14 और 0 रन बनाए हैं. वहीं, सैमसन ने पिछले चार मैचों में 26, 5, 3 और 1 रन बनाए हैं. सैमसन पिछले चारों मैचों में शॉर्ट गेंद पर आउट हुए हैं. यह उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनती जा रही है.
रमनदीप सिंह को मिल सकता है मौका
भारत इस मैच में रमनदीप सिंह को मौका दे सकती है. इसके अलावा, मोहम्मद शमी भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. अगर शिवम दुबे फिट रहते हैं तो उन्हें भी टीम प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल कर सकती है.
कैसी रहेगी भारत की प्लेइंग इलेवन?
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे/ हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक, लियम लिविंग्स्टन, जैकब बेथल/जेमी स्मिथ, ब्रेडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद/मार्क वुड और आदिल रशीद.
कैसी रहेगी वानखेड़े की पिच?
अरब सागर के नजदीक होने से स्विंग गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. हालांकि, लेकिन जैसे- जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है, यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान और मददगार साबित होती जाती है. यहां पर फैन्स को चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है.
टी-20 में वानखेड़े के आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 12 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं, जिसमें से 7 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. इस स्टेडिमय में पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 161 रन है. इस स्टेडियम में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 ओवर में 240 रन बनाए थे.