IND Vs WI 2nd Test: कैंपबेल-होप ने वेस्टइंडीज को संभाला, कुलदीप ने पांचवीं बार लिए 5 विकेट; Seales पर क्यों लगा जुर्माना?

वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज जायडन सील्स को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लेवल 1 उल्लंघन के लिए 25% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिला, जब उन्होंने यशस्वी जायसवाल की पैड पर गेंद फेंकी. मैच रेफरी ने इसे अनावश्यक और अनुचित थ्रो माना. दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल और शाई होप की नाबाद 138 रन की साझेदारी ने वेस्ट इंडीज़ को फॉलो-ऑन के बावजूद आत्मविश्वास दिया. कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5/82 लेकर भारत को बढ़त दिलाई, जबकि भारतीय स्पिनरों ने दूसरी पारी में भी दबाव बनाए रखा.;

( Image Source:  cricbuzz )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 Oct 2025 7:00 PM IST

वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज जायडन सील्स को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ICC ने 25% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट देने का निर्णय लिया है. यह कार्रवाई लेवल 1 उल्लंघन के तहत की गई है, जो ICC के Code of Conduct का हिस्सा है. घटना शुक्रवार को हुई, जब भारत की पहली पारी के 29वें ओवर में सील्स ने फॉलो-थ्रू के दौरान गेंद को यशस्वी जायसवाल की ओर फेंका और वह उनके पैड पर लगी. 

ICC ने बताया कि यह Article 2.9 के तहत उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि "अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी या उसके पास मौजूद क्रिकेट उपकरण को किसी अन्य खिलाड़ी की ओर अनुचित और/या खतरनाक तरीके से फेंकना निषिद्ध है."



सील्स के डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में जुड़ा एक और डिमेरिट पॉइंट

ICC ने कहा कि सील्स के डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया, जिससे उनके कुल डिमेरिट पॉइंट्स दो हो गए हैं, जो पिछले 24 महीनों में दर्ज हुए हैं. उनका पहला डिमेरिट पॉइंट दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में दर्ज हुआ था.


सील्स ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के फैसले को दी थी चुनौती

सील्स ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को चुनौती दी, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई हुई. ICC के अनुसार, सील्स ने दावा किया कि वह रन आउट करने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि, मैच रेफरी ने विभिन्न एंगल से उपलब्ध रीयल-टाइम क्लिप्स की समीक्षा के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि यह थ्रो अनावश्यक और अनुचित था, क्योंकि गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगी जबकि वह क्रीज़ के अंदर थे.



घोषणा में ICC ने बताया कि इस घटना के आरोप ऑन-फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और पॉल राइफल, थर्ड अंपायर एलेक्स वार्फ और फोर्थ अंपायर K.N. अनंतपद्मनाभन ने लगाया. ICC ने यह भी स्पष्ट किया कि Level 1 उल्लंघन के लिए अधिकतम जुर्माना 50% मैच फीस और 1 या 2 डिमेरिट पॉइंट तक हो सकता है.   

दूसरी पारी में West Indies ने दिखाया हौसला

दूसरे दिन के खेल में वेस्ट इंडीज़ ने भारत के खिलाफ फॉलो-ऑन के बावजूद मजबूत वापसी की. जॉन कैंपबेल (87) और शाई होप (66) की नाबाद 138 रन की साझेदारी ने टीम को तीसरे दिन स्टंप्स तक 173/2 तक पहुंचाया, हालांकि वे अब भी इन्निंग्स की हार से 97 रन पीछे हैं.


कुलदीप ने हर 3 मैच में लिए 5 विकेट

पहले ही दिन, भारत के कुलदीप यादव ने टेस्ट करियर में पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किए. उन्होंने 82 रन पर 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ को उनकी पहली पारी में 248 रन तक सीमित कर दिया. कुलदीप का यह प्रदर्शन उनके 15वें टेस्ट में आया, जिसमें उन्होंने हर तीन मैचों में एक 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड कायम रखा.



पिच में मामूली बदलाव के बावजूद बल्लेबाजी रही आसान

पिच में मामूली बदलाव के बावजूद बल्लेबाजी आसान रही. होप ने 8 चौके और 2 छक्के मारे, जबकि कैंपबेल ने 9 चौके और 2 छक्के जड़े. इस साझेदारी ने वेस्ट इंडीज़ को आगामी न्यूजीलैंड दौरे से पहले आत्मविश्वास प्रदान किया.  

Similar News