धर्मशाला में भारत की धमाकेदार जीत! साउथ अफ्रीका 117 पर ढेर, वरुण को पता ही नहीं चला कब पूरे हुए 50 विकेट
India vs South: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. तेज गेंदबाजों की घातक स्विंग और अनुशासित लाइन-लेंथ के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई, जबकि भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा बेहद सहज अंदाज में किया.;
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. तेज गेंदबाजों की घातक स्विंग और अनुशासित लाइन-लेंथ के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई, जबकि भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा बेहद सहज अंदाज में किया.
इस मुकाबले के बाद भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में अपनी गेंदबाजी, मौसम की चुनौती और टीम मीटिंग्स को लेकर अहम बातें साझा कीं. खास बात यह रही कि वरुण को खुद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने 50 टी20I विकेट पूरे किए, खुद को नहीं था अंदाजा
मैच के बाद बातचीत में वरुण चक्रवर्ती ने स्वीकार किया कि उन्हें इस उपलब्धि की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी और वह इस मैदान पर पहले कभी नहीं खेले थे. ठंडे मौसम को लेकर भी उन्होंने ईमानदारी से चुनौती स्वीकार की. वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि "I didn't know that I reached that milestone."उन्होंने आगे बताया कि ठंड और पिच की परिस्थितियों के कारण गेंद टर्न कम और स्किड ज्यादा हो रही थी, इसलिए उन्होंने समझदारी से स्टंप्स को खेल में रखने की रणनीति अपनाई.
दूसरे टी20 के बाद टीम मीटिंग्स में हुई खुलकर बातचीत
वरुण चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि दूसरे टी20 में हार के बाद टीम के भीतर ईमानदार और दोतरफा बातचीत हुई थी. गेंदबाजी को लेकर जो भी गलतियां हुई थीं, उन पर खुलकर चर्चा की गई, जिसका असर तीसरे मैच में साफ दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि टीम मीटिंग्स काफी सकारात्मक रहीं और सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझा.
भारत की तेज गेंदबाजी के आगे ढेर हुई साउथ अफ्रीका
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बना लिया. अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद हर्षित राणा ने क्विंटन डी कॉक का विकेट चटकाया और साउथ अफ्रीका के शुरुआती झटके जारी रहे. 10 रन के भीतर तीन विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई. हार्दिक पंड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर चौथा झटका दिया, जिसके साथ ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए. एडेन मार्करम ने एक छोर संभालते हुए 46 गेंदों में 61 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. अंत में साउथ अफ्रीकी टीम 117 रन पर सिमट गई.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में अनुशासित प्रदर्शन किया.
अर्शदीप सिंह: 4 ओवर, 13 रन, 2 विकेट
हर्षित राणा: 2 विकेट
हार्दिक पंड्या: 1 विकेट
शिवम दुबे: 1 विकेट
वरुण चक्रवर्ती: 2 विकेट
कुलदीप यादव: 2 विकेट
भारत की पारी: आसान लक्ष्य, दमदार शुरुआत
118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई. छठे ओवर में अभिषेक शर्मा 18 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद गिल और तिलक वर्मा ने पारी को संभाल लिया.
10 ओवर में भारत का स्कोर 88/1 था. इसके बाद शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन ही जोड़ सके. अंत में तिलक वर्मा (नाबाद 25) और शिवम दुबे (नाबाद 10) ने टीम को 15.5 ओवर में ही जीत दिला दी.
प्लेइंग इलेवन में हुए दो बदलाव
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए थे. अक्षर पटेल को बीमारी के कारण और जसप्रीत बुमराह को निजी वजहों से आराम दिया गया. उनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया बढ़त को और मजबूत करने उतरेगी.