IND vs SA 1st Test: धमाकेदार शुरुआत के बाद 159 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका, बुमराह बने हीरो; 16वीं बार चटकाए 5 विकेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान पर वो नज़ारा देखने को मिला जिसकी उम्मीद शायद खुद साउथ अफ्रीका ने भी नहीं की होगी. पहले विकेट के लिए 57 रन की मजबूत साझेदारी के बावजूद मेहमान टीम ने अगले 102 रन में अपने सभी 10 विकेट खो दिए. पूरी टीम 159 पर सिमट गई. मैच का पहला दिन जसप्रीत बुमराह के नाम रहा, जिनके घातक स्पेल 5/27 ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की पूरी योजना ध्वस्त कर दी. बुमराह ने 5 विकेट चटकाए.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 Nov 2025 3:30 PM IST

IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 159 पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. शुरुआत में रिकलटन ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए तेज रन बनाए, जबकि मार्कराम ने 23 गेंदों के बाद खाता खोला, लेकिन इसके बाद दोनों ने लगातार बाउंड्री लगाकर भारत पर दबाव बनाया. रिकेलटन ने 23, जबकि मार्करम ने 31 रन बनाए.

बुमराह ने लगातार 6 ओवर का स्पेल डाला और दोनों ओपनरों को पवेलियन की राह दिखाई. टेम्बा बावुमा भी वापसी मैच में टिक नहीं पाए और महज 3 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर ध्रुव जुरेल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. वियान मुल्डर, टोनी डी ज़ॉर्जी और काइल वरेरेन, तीनों ने शुरुआत तो की, लेकिन तीनों एक जैसी गलतियों में फंसकर आउट हुए. मुल्डर 24, जॉर्जी 24 और वेरेन 16 रन बनाकर आउट हुए.

ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर रहे नाबाद

ट्रिस्टन स्टब्स ने निचले क्रम के साथ साझेदारी की कोशिश की, लेकिन भारत के गेंदबाज़ों के सामने वह भी अकेले पड़ गए. चाय के बाद बुमराह ने आख़िरी दो विकेट झटकर अफ्रीका की पारी पर फुल स्टॉप लगा दिया. स्टब्स ने नाबाद 15 रन बनाए. इसके अलावा, मार्को यान्सन ने 0, कॉर्बिन बॉश ने 3, हार्मन ने 5 और महाराज ने 0 रन बनाए.

सिराज ने एक ओवर में लिए 2 विकेट

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में दो विकेट लेकर दबाव बढ़ाया, वहीं कुलदीप यादव ने लगातार टर्न और बाउंस निकालकर अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को परेशान किया. कुलदीप और सिराज को 2-2, जबकि अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला.

बुमराह ने 16वीं बार टेस्ट में चटकाए 5 विकेट

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार 5 विकेट लिए हैं. यह कारनामा उन्होंने महज 51 टेस्ट में किया. इस तरह उन्होंने भगवत चंद्रशेखर के रिकॉर्ड की बराबरी की. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है. उन्होंने 106 टेस्ट में 37 बार 5 विकेट लिए थे. वहीं, अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार, हरभजन सिंह ने 103 सीट पर 25 बार और कपिल देव ने 131 टेस्ट में 23 बार 5 विकेट चटकाए हैं.

बुमराह बने दूसरे गेंदबाज, जिन्होंने पहले दिन ही लिए 5 विकेट

जसप्रीत बुमराह 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेले डे-नाइट टेस्ट में ईशांत शर्मा के बाद पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने भारत में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लिए हों. लाल गेंद के पारंपरिक (रेड-बॉल) टेस्ट की बात करें, तो भारत में किसी विदेशी तेज़ गेंदबाज़ द्वारा पहले दिन 5 विकेट लेने का कारनामा 2008 में अहमदाबाद में डेल स्टेन ने किया था. यानी यह उपलब्धि 16 साल बाद दोहराई गई है.

एक और दिलचस्प बात, पिछले साल बेंगलुरु टेस्ट में मैट हेनरी ने भी पांच विकेट झटके थे, लेकिन वह दूसरे दिन हुआ था, क्योंकि पहला दिन बारिश में धुल गया था. इसलिए तकनीकी तौर पर बुमराह का यह पांच विकेट भारत में टेस्ट के 'डे-1' पर सबसे ताज़ा और दुर्लभ उपलब्धि मानी जा रही है.

Similar News