एक रहता है मारना और एक होता है रगड़-रगड़ कर धोना... Gill-Abhishek की पारी पर फिदा पूर्व गेंदबाज ने पाकिस्तान पर कसा तंज
भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 47 रन जोड़े और भारत को जीत दिलाई. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/5 बनाए, जिसमें साहिबजादा फरहान का 58 रनों का योगदान खास रहा. भारत ने लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूती दिखा दी. वहीं, इस जीत के बाद भारत के पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल ने पाकिस्तान पर जमकर तंज कसा है.;
India ने Asia Cup 2025 के Super Four मुकाबले में Pakistan को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जिसमें Abhishek Sharma की धुआंधार 74 रन की पारी ने मैच का पासा पलट दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने शानदार शुरुआत की और ओपनिंग जोड़ी अभिषेक और Shubman Gill ने 105 रन की मजबूत साझेदारी निभाई. गिल ने 47 रन बनाए और दोनों ने मिलकर सिर्फ सात गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के दौरान तनाव बढ़ गया जब Gill और Pakistan के तेज गेंदबाज Shaheen Afridi ने एक-दूसरे की ओर तीखी नजरें डालीं.
Abhishek और Gill ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए Pakistan की गेंदबाजी को दबाव में रखा. केवल नौ ओवर में टीम ने 101-0 तक की शानदार शुरुआत की, जिससे पाकिस्तान की योजनाएं धराशायी हो गईं. मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर Munaf Patel ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने लिखा- एक रहता है मारना और एक होता है रगड़-रगड़ कर धोना. वो हुआ है भारत और पाकिस्तान के मैच में... ऑन फील्ड कह के मारा है गिल और अभिषेक ने...
मुनाफ पटेल ने कहा, पोस्ट मैच में अभिषेक शर्मा ने इंटरव्यू में बजाई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने बजाई है. यह राइवलरी नहीं है. भाई बस मजा आ गया.
पाकिस्तान ने की अच्छी शुरुआत
Pakistan ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की, जिसमें Sahibzada Farhan ने 45 गेंदों में 58 रन बनाए और Saim Ayub ने 21 रन जोड़कर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. Fakhar Zaman ने जल्दी 15 रन बनाकर momentum सेट किया। Farhan ने अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद बल्ले को गन की तरह उठाकर सेलिब्रेशन किया.
भारतीय फील्डिंग में सुधार की जरूरत
भारत ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर वापसी की, जिसमें Farhan का विकेट मीडियम पेसर Shivam Dube ने लिया. Nawaz ने 21 रन बनाए, जबकि कप्तान Salman Agha ने 17 और Faheem Ashraf ने 20 रन जोड़े. Dube ने 2-33 के आंकड़े के साथ सबसे अच्छी गेंदबाजी की, हालांकि भारतीय क्षेत्ररक्षण में सुधार की गुंजाइश रही क्योंकि चार कैच हाथ से निकल गए. यह भारत की Pakistan पर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है, पहले समूह चरण में भी भारत ने Pakistan को हराया था.