हो गया कन्फर्म! इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर रहा खिलाड़ी नंबर 3 पर करेगा बैटिंग; टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कौन-कौन?
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. वहीं, भारत की तरफ से साई सुदर्शन आज अपना डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, करुण नायर की भी वापसी हुई है. कप्तान गिल ने खुलासा किया है कि नंबर 3 पर कौन खिलाड़ी बैटिंग करेगा. आइए, जानते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के बारे में...;
India Vs England First Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हेडिंग्ले की पिच बेहतरीन होती है. यहां अच्छी क्रिकेट खेली जाती है. वहीं, भारत की तरफ से साई सुदर्शन आज अपना डेब्यू कर रहे हैं. टॉस के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि करुण नायर की टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि नंबर 3 पर कौन खिलाड़ी बैटिंग करेगा.
बेन स्टोक्स ने कहा, "हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया है. हेडिंग्ले की पिच बेहतरीन होती है और यहां हमें हमेशा अच्छी क्रिकेट देखने को मिलती है. शुरुआती हालात का फायदा उठाना चाहेंगे. यह सीरीज़ काफी समय बाद हो रही है, थोड़ा अजीब जरूर है कि ये सिर्फ़ दूसरी सीरीज़ है, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं.
स्टोक्स ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट खेला है. हमने पिछले तीन दिन बेहतरीन तैयारी के साथ बिताए हैं. टॉप-7 में नियमित चेहरे हैं. गेंदबाज़ी आक्रमण में क्रिस वोक्स, ब्रेडन कार्स, शोएब बशीर, जोश टंग और मैं खुद शामिल हूं.
"सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं"
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाज़ी करते. पहले सेशन में बल्लेबाज़ी थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन बाद में पिच अच्छी खेलेगी. धूप निकली है, जिससे विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर रहेगा. हमारी तैयारी शानदार रही है. बेकेनहैम में प्रैक्टिस मैच खेला और सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं."
साई सुदर्शन नंबर 3 पर करेंगे बैटिंग
गिल ने बताया कि इस मैच में साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं. करुण नायर की भी टीम में वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि साई तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेगा.
करुण नायर नंबर 6 पर करेंगे बैटिंग
करीब 8 साल बाद टीम में वापसी कर रहे करुण नायर नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था. इससे पहले, 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में नाबाद तिहरा शतक लगाया था.
भारत के लिए दो मैचों के बीच छूटे टेस्ट मैच
- 118 - जयदेव उनादकट (2010-22)
- 87 - दिनेश कार्तिक (2010-18)
- 83 - पार्थिव पटेल (2008-16)
- 77 - करुण नायर (2017-25) *
- 56 - अभिनव मुकुंद (2011-17)
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रेडन कार्स, जोस टंग और शोएब बशीर.
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रिषभ पंत, करुण नायर. रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.