ओवल टेस्ट में कुलदीप यादव की एंट्री तय? वॉशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन से टीम कॉम्बिनेशन में हो सकता है बड़ा बदलाव

ओवल में होने वाले निर्णायक टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है, क्योंकि जडेजा की गेंदबाजी इस दौरे पर असरदार नहीं रही है. वॉशिंगटन सुंदर के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें टीम में प्राथमिकता दिलाई है. संजय मांजरेकर का मानना है कि अब भारत को विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में कुलदीप को उतारना चाहिए. बुमराह की फिटनेस पर भी नजर है, जिनकी गैरमौजूदगी में आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 July 2025 4:29 PM IST

India vs England Oval Test: कुलदीप यादव को इंग्लैंड दौरे पर पहली बार खेलने का मौका आखिरकार इस हफ्ते द ओवल टेस्ट में मिल सकता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम मैनेजमेंट कुलदीप को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है. मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा की बदली हुई भूमिका को इस संभावित फैसले की एक अहम वजह बताया है.

JioHotstar से बातचीत में मांजरेकर ने कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर के ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद वह स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम की पहली पसंद बन गए हैं. वहीं जडेजा की गेंदबाजी अपेक्षाकृत कमजोर रही है, जिससे वह एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर की भूमिका में सिमटते नजर आए हैं.

“अब सुंदर को एक वास्तविक ऑलराउंडर के रूप में देखना होगा”

मांजरेकर ने कहा, “अब सुंदर को एक वास्तविक ऑलराउंडर के रूप में देखना होगा. जडेजा की गेंदबाजी ने इस दौरे पर ज्यादा असर नहीं डाला है, जबकि सुंदर ने विकेट भी लिए हैं. ऐसे में टीम अब अतिरिक्त बल्लेबाज के बजाय एक विशेषज्ञ स्पिनर यानी कुलदीप यादव को खिलाने पर विचार कर सकती है.”

जडेजा ने 4 मैचों में चटकाए सिर्फ 7 विकेट

इस सीरीज में जडेजा ने अब तक चार मैचों में 67.71 की औसत से सिर्फ 7 विकेट लिए हैं, जबकि बल्ले से उन्होंने 454 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है. दूसरी ओर, सुंदर ने तीन टेस्ट में 35.85 की औसत से 7 विकेट लिए हैं और 205 रन भी बनाए हैं, जिसमें उनका पहला टेस्ट शतक भी शामिल है.

बल्लेबाजी में एकमात्र संभावित बदलाव यह होगा कि चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को अंतिम टेस्ट में मौका मिलेगा. गेंदबाजी में कुलदीप की एंट्री के लिए भारत को एक तेज गेंदबाज को बाहर करना पड़ सकता है. हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर शायद सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम संयोजन में बदलाव से बचना चाहें.

कुलदीप को टीम में कब मिलेगी जगह?

कुलदीप की जगह टीम में तभी बन सकती है जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में लगी चोट के चलते बाहर हो जाते हैं. अगर ऐसा होता है तो उनके विकल्प के रूप में फिटनेस के आधार पर आकाश दीप को मौका मिल सकता है. हालांकि वह भी लॉर्ड्स टेस्ट में ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए थे. प्रसिद्ध कृष्णा फिलहाल उपलब्ध इकलौते अन्य तेज गेंदबाज हैं.

Similar News