IND VS ENG मैच देखने की एक्साइटमेंट, टिकट काउंटर पर भगदड़ जैसे हालात; पुलिस को चलानी पड़ी वॉटर गन

ओडिशा के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले वन डे मैच को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. बुधवार को भारी संख्या में लोग टिकट खरीदने पहुंचे. इस कारण भीड़ कंट्रोल से बाहर हुई और मौके पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने कंट्रोल करने की कोशिश भी की लेकिन जल्द काबू नहीं पाया गया. जानकारी के अनुसार इस दौरान कई लोग घायल हुए और कई बीमार भी पड़ गए हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 5 Feb 2025 4:52 PM IST

भारत में क्रिकेट की दीवांगी कितनी है, इसका उदहारण शायद ही देने की जरूरत पड़े. 9 फरवरी को भारत बनाम इंग्लैंड का वनडे सीरीज मैच होने वाला है. ए मैच ओडिशा के कटक में बाराबती स्टेडियम में खेला जाने वाला है. अब क्योंकी स्टेडियम में मैच देखने की बात ही कुछ और है इसके लिए टिकट खरीदने की लंबी कतारें लगी हुई है. बुधवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब टिकट काउंटर खुला तो भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ नजर आई. नतीजन स्टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

क्योंकी भारी मात्रा में लोग टिकट खरीदने पहुंचे तो स्थिती कंट्रोल नहीं हुई असर कई लोगों पर पड़ा और लोग घायल हो गए. स्थिति नियंत्रित नहीं हुई जिस कारण भीड़ में मौजूद लोगों बेहोश होने लगे, कई लोग घायल हुए. अब सवाल प्रशासन पर उठाए जा रहे है. कहा जा रहा है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते स्टेडियम में भगदड़ जैसी स्थिति बनी. कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर है जो इस समय तेजी से वायरल भी हो रही हैं. देखा जा सकता है कि एक टिकट खरीदने के लिए लोग घंटों इंतजार करने के लिए तैयार हैं.

ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन बेची जा रही टिकट

मैच की टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जरिए बेची गई. ऑनलाइन बुकिंग काउंटर 2 फरवरी को खोला गया था. लेकिन उस दौरान कुछ लोगों के हाध टिकट नहीं लग पाई. अब 5 से 6 फरवरी तक टिकट खरीदने का एक मौका उन्हें और दिया गया. जिसके तहत लंबी लाइन देखने को मिली और इस कारण भगदड़ मची. फैंस को टिकट नहीं मिली और कई लोग घायल हो गए.

दरअसल इस मैच को देखने के लिए लोग इतने एक्साइटेड हैं कि किसी तरह टिकट खरीदना चाहते हैं. पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने में काफी मेहनत करनी पड़ी. बताया गया कि उन्होंने वॉटर गन्स का भी इस्तेमाल करना पड़ा ताकी भीड़ आसानी से तितर-बितर हो जाए. पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश करी. लेकिन भीड़ कंट्रोल से बाहर थी. जिसके कारण भगदड़ मची.

Similar News