शुभमन गिल ने कप्तानी डेब्यू सीरीज़ में रचा इतिहास! चौथी सेंचुरी के साथ की डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी, बनाए कई रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की टेस्ट सीरीज़ में अपने नेतृत्व में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज़ में 4 शतक जड़कर न सिर्फ कप्तान के तौर पर डेब्यू सीरीज़ में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए, बल्कि भारत के लिए किसी भी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. गिल ने अब तक सीरीज़ में 700 से ज्यादा रन बना लिए हैं.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 July 2025 5:44 PM IST

Shubman Gill Records:  भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज़ में उन्होंने एक और शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. यह उनका इस टेस्ट सीरीज़ में चौथा शतक है, जो उन्हें कप्तानी की डेब्यू सीरीज़ में ऐसा कारनामा करने वाला पहला खिलाड़ी बना देता है. इसके साथ ही, वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

गिल से पहले केवल पांच खिलाड़ी- वॉरविक आर्मस्ट्रॉन्ग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ही अपनी पहली कप्तानी सीरीज़ में तीन-तीन शतक लगा पाए थे, लेकिन गिल ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए चार शतक ठोक दिए. हालांकि गिल, शतक बनाने के तुरंत बाद 103 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे. उस समय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन था. 

कप्तान के तौर पर टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा शतक:

  • 4 – डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48 (घरेलू)
  • 4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
  • 4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश)

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा शतक 

  • 4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971 (विदेश)
  • 4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
  • 4 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेश)
  • 4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश)

सीरीज में शुभमन गिल के 700 से ज्यादा रन

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जैसे ही गिल ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर अपना चौथा शतक पूरा किया, पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया. गिल ने हेलमेट उतारा, बल्ला उठाकर आसमान की ओर इशारा किया और दर्शकों की तालियों के बीच बैट से हवा में फ्लाइंग किस भी दी. इस सीरीज़ में अब तक वो 700 से ज़्यादा रन बना चुके हैं.

भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के 150, बेन स्टोक्स के 141, जैक क्रॉली के 84, बेन डकेट के 94 और ओली पोप के 71 रन की बदौलत 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ब्रायडन कार्स ने भी 54 गेंद में 47 रन की शानदार पारी खेली. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले, जबकि अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटकाए. भारत की ओर से दूसरी पारी में केएल राहुल ने 90 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, वे शतक बनाने से चूक गए. 

Similar News