जब सचिन को नहीं छोड़ा, तो मुझे क्यों बख्शेंगे? जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को दिया जवाब

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके और खुद को लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज करा लिया. उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मीडिया से बातचीत में बुमराह ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि आज के दौर में व्यूज और सब्सक्राइबर के लिए बातें बनाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि जब सचिन तेंदुलकर को भी 200 टेस्ट खेलने के बाद जज किया गया, तो आलोचना तो किसी के भी हिस्से आएगी.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 July 2025 4:12 PM IST

India vs England Lord's Test, Jasprit Bumrah Work Load Debate:  लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को करारा जवाब दिया, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट झटकते हुए खुद को लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज करवा लिया। बुमराह ने हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जो रूट और जोफ्रा आर्चर को बोल्ड किया, जबकि क्रिस वोक्स को सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कैच किया.

दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने अपने वर्कलोड और सीरीज़ में सिर्फ तीन टेस्ट खेलने को लेकर हो रही बहस पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हम जहां भी जाते हैं, हमारे साथ कैमरों की फौज होती है. आज के दौर में व्यूज़ और सब्सक्राइबर का ज़माना है, लोग कुछ भी वायरल करने को तैयार रहते हैं."

"सचिन तेंदुलकर को 200 टेस्ट खेलने के बाद भी किया गया था जज"

बुमराह ने यह भी कहा कि वह इन बातों की परवाह नहीं करते क्योंकि यह प्रोफेशनल स्पोर्ट का हिस्सा है. उन्होंने कहा, "जब तक हम टीम इंडिया की जर्सी पहनते हैं, तब तक हमें जज किया जाता रहेगा. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी को भी उनके 200 टेस्ट खेलने के बावजूद जज किया गया." तेज गेंदबाज ने आगे जोड़ा, "अगर लोग मेरे नाम से पैसे कमा रहे हैं तो ठीक है. शायद वे मुझे दुआ देंगे कि मैंने उन्हें व्यूज़ दिए."

बुमराह ने कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड

बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने विदेश में 13वीं बार 5 विकेट लिया है, जबकि कपिल ने 12 बार यह कारनामा किया था. दोनों के अलावा, अनिल कुंबले ने 10 और इशांत शर्मा ने 9 बार 5 विकेट लिया था.   

केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के 37वें शतक की मदद से 387 रन बनाए. जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल 145/3 पर समाप्त किया. केएल राहुल 53* और ऋषभ पंत 19* रन बनाकर क्रीज़ पर हैं. टीम इंडिया अभी भी 242 रन पीछे है. 

Similar News