Begin typing your search...

लगातार 5 गेंद में 5 विकेट... प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ यह कारनामा, किस गेंदबाज ने किया हैरान?

लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट... क्या ऐसा कारनामा प्रोफेशनल क्रिकेट में पहले कभी हुआ था? लेकिन आयरलैंड के एक ऑलराउंडर ने लगातार 5 विकेटों में 5 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने यह कारनामा दो ओवरों में किया. अपनी इस घातक गेंदबाजी के अलावा, उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 24 गेंदों में 44 रन ठोक डाले.

लगातार 5 गेंद में 5 विकेट... प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ यह कारनामा, किस गेंदबाज ने किया हैरान?
X
( Image Source:  Social Media )

Curtis Campher World Record: क्या आपने कभी सोचा है कि लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट गिर जाए? अगर नहीं, तो जान लीजिए. प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली बार यह कारनामा हुआ है. जिस खिलाड़ी ने इस उपलब्धि को हासिल किया है, उसका नाम है- कर्टिस कैंफर, जो आयरलैंड के ऑलराउंडर हैं. उन्होंने एक टी-20 टूर्नामेंट के दौरान यह अद्भुत कारनामा कर दिखाया है.

क्रिकइन्फो के मुताबिक, कर्टिस कैंफर ने इंटर-प्रांतीय टी-20 ट्रॉफी (Inter-Provincial T20 Trophy) में नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने मैच में 2.3 ओवर फेंकते हुए 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उन्होंने दो ओवर में 5 विकेट लिए.

लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट

दरअसल, मुंस्टर रेड्स के कप्तान कैंपर ने अपने दूसरे और तीसरे ओवर में 5 विकेट हासिल किए. इससे नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स 189 रन का टारगेट हासिल करते समय 88 रन पर ऑल आउट हो गई. एक समय पर टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन था. यानी 1 रन जोड़ते हुए टीम ने अपने बाकी विकेट खो दिए.

5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाले पहले प्रोफेशनल क्रिकेटर बने कैंफर

अगर कर्टिस कैंफर के 5 विकेटों की बात करें तो उन्होंने 12वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट हासिल किए. इसके बाद 14वें ओवर की लगातार तीन गेंदों पर कैंफर ने तीन विकेट चटका दिए. इस तरह वे लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाले पहले प्रोफेशनल क्रिकेटर बन गए. जब कैंफर से इस बारे में पूछा गया कि अगर कोई और विकेट बाकी रहता था तो क्या वे छह गेंदों में 6 विकेट ले पाते तो उन्होंने कहा, नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता. अच्छा और बुरा दोनों ही स्वीकार करना चाहिए. मैं बस धूप में खेलकर खुश हूं.

कैंफर ने 24 गेंदों में बनाए 44 रन

बता दें कि वेस्टइंडीज के किलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद यह कैंफर का दूसरा मैच था. मंगलवार को खेले गए अपने पहले मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजी नहीं की थी. गुरुवार को भी उन्होंने 24 गेंदों में 44 रन ठोक दिए और फिर 5 विकेट भी चटकाए.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख