यह खिलाड़ी अलग लेवल का है! चोटिल होने के बावजूद बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत, फैन्स बोले- Hats off Pant

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लगने के बाद बीसीसीआई ने पुष्टि की कि वह अब विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, लेकिन टीम की जरूरत पड़ने पर बल्लेबाज़ी के लिए उपलब्ध रहेंगे. चोट के बाद स्कैन में उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर पाया गया, जिससे वह बाकी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. पंत को पहले भी लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली पर चोट लगी थी, लेकिन तब वह बल्लेबाज़ी के लिए लौटे थे.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 July 2025 5:11 PM IST

Rishabh Pant: टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर वापसी की. पंत को पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. हालांकि बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि पंत बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन विकेटकीपिंग अब ध्रुव जुरेल करेंगे.  ऐसा हुआ भी... जब शार्दुल ठाकुर को बेन स्टोक्स ने आउट किया तो पंत बल्लेबाजी के लिए फिर मैदान पर आ गए. उनके इस साहस भरे फैसले की हर क्रिकेट फैन सराहना कर रहा है.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगी थी. वे अब शेष मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. ध्रुव जुरेल कीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. पंत ने दूसरे दिन टीम को जॉइन किया है और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे."

रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में चोटिल हुए पंत

पहले दिन के आखिरी सेशन में जब पंत 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने क्रिस वोक्स की यॉर्कर लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की. गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी और पंत काफी दर्द में नजर आए. हालांकि DRS में देखा गया कि बल्ले से अंदर की तरफ टच हुआ है, इसलिए आउट नहीं दिया गया, लेकिन दर्द के चलते पंत रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ गए.

पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर

स्टंप्स के बाद पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया, जिसमें उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों ने बताया, "हां, ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है और इस समय इतनी तकलीफ में हैं कि बल्लेबाजी करना मुश्किल है."

ड्रेसिंग रूम में नजर आए ऋषभ पंत

इस बीच बीसीसीआई के अपडेट के कुछ ही देर बाद पंत को ड्रेसिंग रूम में देखा गया, जहां वह कोच गौतम गंभीर से बातचीत कर रहे थे. यह अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर पंत बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें किस नंबर पर भेजा जाएगा.

सीरीज में दूसरी बार चोटिल हुए पंत

यह इस सीरीज में दूसरा मौका है जब पंत चोटिल हुए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद उनके दाहिने हाथ की उंगली पर लगी थी, तब भी उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की थी.

Similar News