रोहित शर्मा ने कहा 'स्लिप लगा लो'... और अगली ही बॉल पर मिला मिच ओवेन का विकेट, हर्षित राणा बोले- Thank You So Much

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और भारत की 9 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद राणा ने खुलासा किया कि उन्होंने मिश ओवेन का विकेट रोहित शर्मा की सलाह पर लिया था. रोहित ने स्लिप लगाने की सलाह दी थी, जिसके बाद अगली ही गेंद पर ओवेन कैच आउट हो गए. यह पल मैदान पर मजेदार बन गया. रोहित ने बाद में मुस्कुराते हुए राणा को याद दिलाया, “मैंने कहा था न, स्लिप रख.” इस जीत से भारत ने सीरीज 1-2 से खत्म की और दौरे का अंत शानदार किया.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Oct 2025 10:29 PM IST

India vs Australia 3rd ODI, Harshit Rana 4 wickets, Rohit Sharma catch: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की, जिसमें युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने न सिर्फ अपने स्पेल से प्रभावित किया बल्कि एक मज़ेदार किस्सा भी शेयर किया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 1-2 से खत्म किया.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने उन्हें 46.4 ओवर में 236 रन पर समेट दिया. इस दौरान राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट 39 रन देकर झटके. वाशिंगटन सुंदर ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया.

राणा ने सुनाई मिच ओवेन के पीछे की दिलचस्प कहानी

मैच के बाद राणा ने अपने पसंदीदा विकेट मिच ओवेन के पीछे की दिलचस्प कहानी बताई. उन्होंने कहा, “मेरा फेवरेट विकेट मिच ओवेन का था क्योंकि उसके पीछे एक कहानी है. शुभमन गिल मुझसे बोले कि मैं तुम्हारे लिए स्लिप रख दूं, तो मैंने कहा, ‘नहीं, जरूरत नहीं है.’ तभी रोहित भैया, जो कवर में खड़े थे, बोले- ‘अरे भाई, स्लिप रखो न, मैं चला जाता हूं.’ मैंने कहा, ‘ठीक है भैया, जाइए.’ और जैसे ही स्लिप रखी, अगली ही गेंद पर विकेट मिल गया! फिर मैंने कहा-थैंक यू सो मच भैया.”

38वें ओवर का मामला

यह वाकया 38वें ओवर में हुआ, जब राणा की शॉर्ट-ऑफ-ए-लेंथ गेंद को मिच ओवेन ने एज किया और पहली स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने शानदार कैच लपका. विकेट के बाद रोहित मुस्कुराते हुए राणा की ओर इशारा करते दिखे, मानो कह रहे हों – “कहा था ना, स्लिप रखो.”

इस मज़ेदार पल ने एक बार फिर दिखाया कि भले ही रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनका अनुभव और समझ मैदान पर टीम के लिए अब भी अमूल्य है, राणा के स्पेल ने भारत को पूरे ऑस्ट्रेलियाई पारी में नियंत्रण में रखा.

रोहित शर्मा ने बनाए नाबाद 121 रन

जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की. रोहित शर्मा ने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रन ठोके, जबकि विराट कोहली ने 74 रन नाबाद बनाए. दोनों ने मिलकर 237/1 के स्कोर तक टीम को पहुंचाया और सीरीज़ का अंत जीत के साथ किया. इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ क्लीन स्वीप से बचाव किया बल्कि दौरे का समापन डोमिनेंट ऑल-राउंड परफॉर्मेंस के साथ किया.

Similar News