U19 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला

एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बारिश से बाधित ये मैच 20-20 ओवर का खेला गया. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप साबित हुए थे.;

( Image Source:  X/ @SSA_807 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 19 Dec 2025 7:00 PM IST

ACC Mens U19 Asia Cup 2025: एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. बारिश से बाधित ये मैच 20-20 ओवर का खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सेमीफाइनल में टीम और फैंस को विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से शानदारा पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए फिर भी टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की.

श्रीलंका ने बनाए थे 138 रन

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे. श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चामिका ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान विमथ दिनसारा ने 32 और सेथमीका ने 30 रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए थे.

टीम इंडिया ने 18 ओवर में जीता मैच

139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका महज 7 रनों के स्कोर पर लग गया था. आयुष 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद 25 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा था. वैभव इस मैच में महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

इसके बाद एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने पारी को संभाला और टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिला दी. बल्लेबाजी करते हुए एरोन जॉर्ज ने 58 तो विहान ने 61 रनों की पारी खेली. वहीं श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रसिथ निसारा ने 2 विकेट चटकाए. इस हार के साथ अब श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

Similar News