Shreyas Iyer को BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए बनाया कप्तान, Asia Cup 2025 में किया था नजरअंदाज

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ लखनऊ में होने वाली दो चार-दिवसीय मैचों की सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय इंडिया A टीम घोषित की है, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे. ध्रुव जुरेल को उपकप्तान और विकेटकीपर बनाया गया है, जबकि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन रखा गया है. गेंदबाज़ी विभाग की कमान प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद के हाथों में होगी. दूसरे मैच में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज टीम से जुड़ेंगे, जिससे स्क्वॉड और मज़बूत होगा.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Sept 2025 5:13 PM IST

Shreyas Iyer: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दो चार-दिवसीय मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने इंडिया A की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. यह सीरीज़ 16 सितंबर से शुरू होगी. केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच (23 सितंबर) से पहले टीम से जुड़ेंगे.

अय्यर को एशिया कप टीम में शामिल नहीं किया गया है. वह फिलहाल बेंगलुरु में दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट ज़ोन की ओर से खेल रहे हैं.

ध्रुव जुरेल को बनाया गया उपकप्तान

टीम में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है. ध्रुव जुरेल को उपकप्तान और विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी गई है. बल्लेबाज़ी विभाग में अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन और आयुष बडोनी जैसे नाम शामिल हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद संभालेंगे गेंदबाजी की बागडोर

गेंदबाज़ी की बागडोर प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद के हाथों में होगी, जबकि स्पिन विभाग में हर्ष दुबे, तनुष कोटियन और मानव सु्थार को जगह मिली है. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और लेग स्पिनर गुर्नूर बरार भी टीम का हिस्सा हैं.

लखनऊ में खेले जाएंगे दोनों मैच

दोनों मैच लखनऊ में खेले जाएंगे. दूसरे मैच में दो खिलाड़ियों की जगह केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाएगा, जिससे टीम और मजबूत होगी.

इंडिया A टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान व विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बरार, खलील अहमद, मानव सु्थार, यश ठाकुर.

Similar News