Ind vs WI 2nd Test: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर किया क्लीन स्वीप, गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत; ये रहे मैच के 5 हीरो
भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2-0 से क्लीन स्वीप किया. कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा रहे मैच के हीरो. केएल राहुल और साई सुदर्शन की नाबाद पारियों ने भी जीत में योगदान दिया.;
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दर्शकों के दिल जीत लिए. अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140 रन से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली टेस्ट में भी भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की. यह जीत कप्तान शुभमन गिल के लिए भी खास रही, क्योंकि उन्होंने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज की. इसके अलावा, यह जीत टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए 43वें जन्मदिन पर एक शानदार तोहफा भी साबित हुई.
दिल्ली टेस्ट में भारत ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की. यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रन और शुभमन गिल ने नाबाद शतक जमाया. इसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी को 248 रन पर समेटकर भारत ने उन्हें फॉलोऑन में धकेल दिया. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल और शे होप ने शतक जमाकर भारत के लिए रोमांच बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सटीक रणनीति ने लक्ष्य आसान बना दिया.
गेंदबाजों ने जिताया मैच
भारत की जीत में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 विकेट और मैच में कुल 8 विकेट चटकाए. जडेजा और बुमराह ने 4-4 जबकि सिराज ने 3 विकेट लिए. रन चेज में भारत ने 121 रन का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. केएल राहुल ने 58 रन और साई सुदर्शन ने 39 रन बनाए.
मैच के पांच हीरो
- कुलदीप यादव: दिल्ली टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए और सीरीज में 12 विकेट अपने नाम किए. कलाई के इस स्पिनर ने भारतीय टीम को संकट के समय संभाला.
- रविंद्र जडेजा: सीरीज में 8 विकेट और 124 रन बनाए. दिल्ली टेस्ट में 4 विकेट लेकर ऑलराउंडर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
- यशस्वी जायसवाल: दिल्ली टेस्ट में 175 रन की पारी खेली. सीरीज में तीन पारियों में कुल 219 रन बनाए, टीम के स्कोर को मजबूती दी.
- शुभमन गिल: कप्तान के रूप में नाबाद 129 रन बनाए. इस सीरीज में 2 टेस्ट मैचों की दो पारियों में 179 रन बनाए और नेतृत्व की मिसाल पेश की.
- मोहम्मद सिराज: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शाई होप को 103 रन पर बोल्ड कर भारत को जीत दिलाई. दोनों टेस्ट में 10 विकेट लिए और साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
378 दिनों बाद मिली जीत
दिल्ली टेस्ट जीत के साथ भारत ने 378 दिन बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. आखिरी टेस्ट सीरीज भारत ने 1 अक्टूबर, 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ जीती थी. यह जीत टीम इंडिया की रणनीति, बल्लेबाजों और गेंदबाजों की संतुलित परफॉर्मेंस का परिणाम रही. भारत ने दोनों टेस्ट में वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर अपनी घरेलू मजबूती साबित की. 121 रन का लक्ष्य भारत ने केवल 3 विकेट खोकर हासिल किया. केएल राहुल और साई सुदर्शन की नाबाद पारियों ने रन चेज को आसान बनाया.
कुलदीप-जडेजा का जलवा
कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच और रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. कुलदीप की स्पिन गेंदबाजी और जडेजा की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने टीम को सफलता दिलाई. मोहम्मद सिराज ने भी इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाजों में अव्वल रहते हुए अपनी भूमिका निभाई. उनकी मेहनत और मैच विनिंग गेंदबाजी ने भारतीय टीम को क्लीन स्वीप की राह आसान बनाई.
इस सीरीज जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज पर अपनी लंबे समय से कायम दबदबा बरकरार रखा और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को मजबूत किया. शुभमन गिल की कप्तानी और वरिष्ठ खिलाड़ियों के अनुभव ने टीम को रणनीतिक सफलता दिलाई.