IND vs NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ SKY की होगी अग्निपरीक्षा, क्या फॉर्म में करेंगे वापसी? जानें कैसी रहेगी पिच और प्लेइंग 11
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला T20I मैच आज नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.;
Ind vs NZ 1st T20I Match Preview: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज़ में निगाहें एक बार फिर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर टिकी हैं. खुद सूर्यकुमार मानते हैं कि नेट्स में उनका बल्ला शानदार चल रहा है, लेकिन मैदान पर हालिया बड़ी पारियां न आ पाने को लेकर उठ रहे सवालों पर वह साफ़ कहते हैं- “रन आएंगे, लेकिन मेरी बल्लेबाज़ी की पहचान नहीं बदलेगी.”
घर में होने वाले T20 World Cup 2026 से ठीक पहले भारत के पास अब सिर्फ 5 मैच बचे हैं, जहां वह डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगा. रोहित शर्मा–राहुल द्रविड़ युग में 2024 का खिताब जीतने के बाद से भारत ने इस फॉर्मेट में 36 में से 29 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल वह दुनिया की सबसे मज़बूत T20I टीम मानी जा रही है.
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करेंगे ओपनिंग?
हालांकि टीम कॉम्बिनेशन को लेकर हाल के प्रयोग, खासतौर पर टॉप ऑर्डर में बदलाव और शुभमन गिल की वापसी, कुछ समय के लिए चर्चा में रहे, लेकिन अब तस्वीर साफ़ है. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे, ईशान किशन नंबर-3 पर उतरेंगे और रिंकू सिंह एक बार फिर फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं.
टेस्ट और वनडे के बाद अब टी-20 में भी भारत को चौंकाने की तैयारी में न्यूजीलैंड
अगले 11 दिन भारत के लिए ‘फाइनल रिहर्सल’ जैसे हैं, और सामने है न्यूज़ीलैंड-वही टीम जिसने हाल के वर्षों में भारत को टेस्ट और वनडे में चौंकाया है. कप्तान मिचेल सैंटनर की वापसी से कीवी टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा है, जो अब तीनों फॉर्मेट में भारत को झटका देने की कोशिश करेगी.
न्यूज़ीलैंड ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप साइकिल में 26 में से 15 मैच जीते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टॉप टीमों के खिलाफ वह लगातार फिसलती रही है. अगर कीवी टीम ‘बिग थ्री’ के वर्चस्व को तोड़ना चाहती है, तो भारत के खिलाफ इस सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन ज़रूरी होगा.
नागपुर की पिच कैसी है?
नागपुर की काली मिट्टी की पिच बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं मानी जाती. यहां अब तक बड़े स्कोर कम बने हैं और दिलचस्प बात यह है कि इसी मैदान पर भारत का सबसे न्यूनतम T20I स्कोर, 79 रन, भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ही आया था (2016 टी20 वर्ल्ड कप). ऐसे में गेंदबाज़ों की भूमिका निर्णायक हो सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल या कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, मैट हेनरी और जैकब डफी.