IND vs NZ 1st T20I Highlights: अभिषेक शर्मा से लेकर वरुण चक्रवर्ती तक, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत में ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो
भारत ने पहले T20I में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अभिषेक शर्मा को तूफानी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.;
भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 48 रन से हराया
(Image Source: BCCI )India vs New Zealand 1st T20I Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी फिफ्टी के बावजूद 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी.
फिलिप्स की बात करें तो उन्होंने 40 गेंद में 6 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 78 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195 का रहा. उनके अलावा, मार्क चैपमैन ने भी 39 रन की शानदार पारी खेली.
हैट्रिक से चूके शिवम दुबे
शिवम दुबे मैच में हैट्रिक लगाने से चूक गए. उन्होंने अंतिम ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर डैरिल मिचेल और क्रिस्टियन क्लार्क को आउट किया. आइए, भारत की जीत के 5 हीरो के बारे में जानते हैं...
1- अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने इस मैच का रुख अपनी तूफानी पारी के दम पर पहले ही तय कर दिया था. उन्होंने 35 गेंदों में 84 रन ठोके, जिसमें 8 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके शामिल हैं. उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
अभिषेक ने 22 गेंद में फिफ्टी जड़ते हुए सबसे ज्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. उन्होंने सूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए महज 47 गेंद में 99 रन की पार्टनरशिप कर डाली.
2- रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ने भारतीय टीम को शानदार फिनिशिंग दी. उन्होंने 20 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा टोटल बनाया.
3- वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में टिम रॉबिन्सन को आउट कर बता दिया कि क्यों वे वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज हैं. चक्रवर्ती ने खतरनाक दिख रहे मार्क चैपमैन को भी पवेलियन की राह दिखाई, जिन्होंने 24 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 39 रन बनाए. ट
4- सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव लंबे समय बाद अच्छी लय में नजर आए. हालांकि, वे बड़ी पारी खेलने से चूक गए. सूर्या ने 22 गेंद में 32 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल रहा.
5- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने बैट और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 16 गेंद में 25 रन बनाए, जिसमे 3 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. इसके अलावा, उन्होंने भारत को रचिन रविंद्र के रूप में बड़ा विकेट दिलाया. रविंद्र महज 1 रन ही बना सके.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम का T20I में सबसे बड़ा टोटल
- 245/5 ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड 2018
- 241/3 इंग्लैंड नेपियर 2019
- 238/7 नागपुर 2026*
- 236/4 इंग्लैंड क्राइस्टचर्च 2025
- 234/4 इंडस्ट्रीज़ अहमदाबाद 2023
जैकब डफी और काइल जेमिसन को मिले 2-2 विकेट
भारत की ओर से संजू सैमसन ने 10, ईशान किशन ने 8, शिवम दुबे ने 9 और अक्षर पटेल ने 5 रन बनाए. रिंकू सिंह 44 और अर्शदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और काइल जेमिसन ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि 1-1 विकेट क्रिस्टियन क्लार्क, ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर को मिला.