IND vs ENG: शुभमन गिल ने बढ़ाया सस्पेंस, कहा- प्लेइंग 11 पर अभी फैसला नहीं हुआ; नंबर 4 पर बैटिंग करने पर क्या बोले?

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली से चर्चा की है, लेकिन टीम चयन को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. गिल का यह रुख बताता है कि टीम रणनीति को लेकर सतर्क है और किसी भी जानकारी को सार्वजनिक नहीं करना चाहती. इससे इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में रणनीतिक बढ़त बनाए रखने की कोशिश झलकती है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Jun 2025 8:30 PM IST

Shubman Gill on India Vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग 11 को लेकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने चुप्पी साधे रखने का फैसला किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि टीम चयन अभी तक पूरी तरह से साझा नहीं किया गया है. इसके साथ ही, गिल ने नंबर 4 पर बैटिंग करने के फैसले को लेकर भी अपनी बात रखी.

शुभमन गिल ने कहा, "विराट कोहली के संन्यास के बाद मेरी और भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की नंबर 4 पर बैटिंग करने को लेकर बातचीत हुई. हम दोनों ही इस फैसले को लेकर स्पष्ट थे. कोच चाहते थे कि मैं नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करूं और मैं खुद भी यही चाहता था."

भारत की कप्तानी करना सबसे बड़ा सम्मान

गिल ने कहा कि भारत की कप्तानी करना हर क्रिकेटर का सपना होता है. यह किसी को भी मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है. वह इस भूमिका के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएल के दौरान मैंने रोहित शर्मा और विराट कोहली से मिला था. दोनों ने इंग्लैंड के अपने अनुभव शेयर किए थे.

'पिच को देखकर हम प्लेइंग 11 पर फैसला करेंगे'

गिल ने पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 के सवाल पर कहा कि हमारे पास एक या दो अलग-अलग संयोजन तैयार हैं. पिच को देखकर हम इस पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में शुष्क गर्मी के कारण परिस्थितियां प्रभावित हो सकती हैं.

"हम कहीं भी जीत सकते हैं"

कप्तान गिल ने कहा, "पिछले 5-10 सालों में हमें अपने सीनियर्स से जो ब्लूप्रिंट मिला है, वह यह है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं. हम उस ब्लूप्रिंट का आत्मविश्वास के साथ पालन करने की कोशिश करेंगे. अगर टीम में माहौल अच्छा है और खिलाड़ी सुरक्षित और आत्मविश्वासी महसूस करते हैं और उन्हें टीम में अपनी भूमिका पता है, तो हम वैसा ही माहौल बनाना चाहते हैं और इससे हमारी टेस्ट सीरीज और ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल बहुत सफल होगी."

गिल ने कहा कि वे इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना चाहते हैं. यही उनकी इच्छा है. उन्होंने कहा कि हम टीम में एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं, जो बहुत सुरक्षित हो.  

Similar News