हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह किसने खेलने भेजा? गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 मैच में 15 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. हालांकि, इस मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह चुनने को लेकर बवाल पैदा हो गया है. इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना की है. हालांकि, भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने टीम के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने बताया है कि राणा को खिलाने का फैसला किसका था.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Feb 2025 2:21 PM IST

Harshit Rana Concussion Substitute: भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 मैच में 15 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए. राणा को इस मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में खिलाया गया था. उन्हें शिवम दुबे के सिर पर चोट लगने की वजह से उनकी जगह टीम में शामिल किया गया. हालांकि, इस पर अब विवाद पैदा हो गया है.

इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के भारत के फैसले की आलोचना की है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी इससे नाखुश दिखे. वहीं, भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इसका बचाव किया है. इसके साथ ही, उन्होंने खुलासा किया है कि राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में खिलाने का फैसला किसका था.

मैच रेफरी ने लिया अंतिम फैसला

मोर्न मोर्केल ने कहा कि मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने हर्षित राणा का नाम बताने के बाद अंतिम फैसला लिया. हेड कोच गौतम गंभीर ने नियमों का अच्छे से इस्तेमाल करते हुए मुंबई के ऑलराउंडर हर्षित राणा को दुबे की जगह उतारा. भारतीय पारी के अंतिम ओवर में दुबे जेमी ओवरटन की गेंद पर चोटिल हो गए थे. बता दें कि जब मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के सिर या आंख पर चोट लगती है तो कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल लागू किया जाता है.

गेंदबाजी कोच ने बताया कि शिवम दुबे के सिर में चोट लगी थी. इस वजह से मैंने उनके सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा का नाम भेजा, जिसे मैच रेफरी ने मंजूर कर लिया. राणा उस समय डिनर कर रहे थे, जब उन्हें मैदान पर उतरने और गेंदबाजी करने के लिए कहा गया. उन्होंने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया.

'हर्षित राणा ने किया टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू'

बता दें कि हर्षित राणा ने इस मैच के जरिए अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. राणा ने लियम लिविंग्स्टन,जैकब बेथल और जेमी ओवरटन को आउट किया. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारतीय टीम यह मैच जीतने में कामयाब रही.

'हम केवल नाम को आगे बढ़ा सकते थे'

मोर्केल ने बटलर की तरफ से कन्कशन सब्स्टीट्यूट की आलोचना करने पर कहा कि हम केवल नाम को आगे बढ़ा सकते हैं. वहां से यह हमारे हाथ से बाहर है. हमें राणा के साथ जाने के लिए हरी झंडी मिल गई. हमने इसे एक मौके के रूप में लिया.

गेंदबाजी कोच ने कहा कि हम मैच से पहले अपनी योजना बनाते हैं. हर कोई इसमें योगदान देता है, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि हमें मैदान पर उतरकर उन योजनाओं के अनुरूप प्रदर्शन करना होता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने आज रात बचाव किया, मुझे इस टीम पर गर्व हो रहा है. गीले आउटफील्ड के साथ एक अच्छे विकेट पर 180 के स्कोर का बचाव करना शानदार काम है.

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों केविन पीटरसन, निक नाइट और एलिस्टर कुक ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को खिलाने के भारत के फैसले की आलोचना की है. उनका कहना है कि एक तेज गेंदबाज एक ऑलराउंडर की जगह कैसे ले सकता है. यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था.

भारत ने दूसरे ओवर में गंवाए तीन विकेट

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. भारत ने दूसरे ही ओवर में तीन विकेट गंवा दिए. संजू सैमसन 1 रन, जबकि तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए. तीनों विकेट साकिब महमूद ने लिए. हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को संभाला और 181 रन तक पहुंचाने में मदद की.

शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की फिफ्टी

अभिषेक शर्मा 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रिंकू सिंह 30 रन और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी लगाई. दोनों ने 52-52 रन बनाए.

हैरी ब्रूक ने बनाए 51 रन

इंग्लैंड ने 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत की. पावरप्ले में टीम का स्कोर 62 रन पर एक विकेट था. बेन डकेट 39 रन, फिल सॉल्ट 23 रन, जोस बटलर 2 रन, हैरी ब्रूक 51 रन, लियम लिविंग्सटन 9 रन, जैकब बेथल 6 रन, ब्रेडन कार्स 0, जेमी ओवरटन 19 रन,, जोफ्रा आर्चर 0 रन और साकिब महमूद 1 रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट, जबकि वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले.

Similar News