बॉक्सिंग डे टेस्ट: 134 रन बनाते ही तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली, कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?
Boxing Day Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 साल के सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे. वहीं, विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. आइए, जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी रहेगी...;
IND Vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 जारी कर दी है. 19 साल के सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ डेब्यू करने को तैयार हैं. वहीं, चोटिल जोस हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलते हुए दिखाई देंगे.
ट्रेविस हेड की चोट को लेकर यह अंदेशा जताया जा रहा था कि वे चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दिया कि हेड मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने कहा- ट्रैव खेलने के लिए तैयार हैं. वे खेलेंगे. ट्रैव के चोटिल होने की कोई चिंता नहीं है. वे पूरी तरह से फिट होकर खेलेंगे. वह पहली गेंद से ही विपक्षी टीम पर दबाव बना देता है. वहीं, बोलैंड के बारे में कमिंस ने कहा कि एडिलेड में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे आगे बढ़ते हैं. ऐसा लगाता है कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ट गेंदबाजों में से एक हैं.
MCG पर सचिन तेंदुलकर और जसप्रीत बुमराह का दबदबा
MCG पर सचिन तेंदुलकर का दबदबा रहा है. इस ग्राउंड पर उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (449 रन) बनाए हैं. मौजूदा बल्लेबाजों में विराट कोहली (316 रन) टॉप पर हैं. ऐसे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 134 रन की जरूरत है. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का जलवा यहां भी देखने को मिला है. उन्होंने यहां भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. बुमराह ने दो टेस्ट में कुल 15 विकेट हासिल किए हैं. भारत ने एमसीजी पर खेले गए अपने पिछले दोनों टेस्ट मैच जीते हैं.
भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की गुंजाइश कम
भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की गुंजाइश कम ही है. आकाश दीप हों या रविंद्र जडेजा, दोनों ने बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. रोहित शर्मा के फिर से मिडिल ऑर्डर में ही खेलने की संभावना है. ओपनिंग करते हुए फिर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल दिखाई देंगे.
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।