अपने ही जाल में फंसा बांग्लादेश! क्या T20 World Cup 2026 से होगा बाहर? ICC ने BCB से कहा- 21 जनवरी तक बताओ भारत खेलने आओगे या नहीं
ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 21 जनवरी तक यह तय करने का अल्टीमेटम दिया है कि वह T20 World Cup 2026 के लिए भारत आएगा या नहीं. भारत में खेलने से इनकार करने पर बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है. बीसीबी सुरक्षा कारणों का हवाला दे रहा है, जबकि आईसीसी शेड्यूल बदलने के मूड में नहीं है.;
आईसीसी T20 World Cup 2026 को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच तनातनी खुलकर सामने आ गई है. आईसीसी ने बांग्लादेश को साफ अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह 21 जनवरी (बुधवार) तक यह अंतिम फैसला बताए कि टीम भारत आकर टूर्नामेंट खेलेगी या नहीं.
आईसीसी सूत्रों के मुताबिक, यदि BCB भारत में खेलने से इनकार करता है, तो टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जा सकता है, जिसमें मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है.
ICC और BCB के बीच ढाका में हुई अहम बैठक
शनिवार को आईसीसी और बीसीबी के बीच ढाका में अहम बैठक हुई। यह एक ही सप्ताह में दोनों पक्षों के बीच दूसरी बैठक थी. बैठक में बीसीबी ने फिर दोहराया कि वह वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है, लेकिन भारत के बाहर किसी तटस्थ स्थान पर.
मुस्तफिजुर रहमान के IPL 2026 से रिलीज करने के बाद शुरू हुआ विवाद
बीसीबी का यह रुख ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपने IPL 2026 स्क्वाड से रिलीज कर दिया था. यह फैसला बीसीसीआई के निर्देश पर लिया गया था, जिसे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों से जोड़ा गया. इसके बाद से ही बीसीबी भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा है.
शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करेगी आईसीसी
हालांकि, आईसीसी अपने रुख पर अडिग है और उसने शेड्यूल में किसी भी बदलाव से इनकार कर दिया है. मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश ग्रुप C में है, जहां उसके साथ इटली, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और नेपाल शामिल हैं. शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने तीन ग्रुप मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेलने हैं, जबकि अंतिम ग्रुप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी आईसीसी ने किया खारिज
सूत्रों के अनुसार, आईसीसी ने बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच ग्रुप अदला-बदली के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है, जिसके तहत बांग्लादेश को श्रीलंका में शुरुआती मैच खेलने भेजा जाना था. आईसीसी ने बीसीबी को यह भरोसा भी दिलाया कि भारत में बांग्लादेशी टीम को किसी तरह का सुरक्षा खतरा नहीं है. अब सभी की निगाहें 21 जनवरी पर टिकी हैं, जब बांग्लादेश को अपना अंतिम फैसला देना है.