Begin typing your search...

मेरे लिए देश पहले! भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच BPL से हटी इंडियन प्रेज़ेंटर Ridhima Pathak, जानिए उनके बारे में

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा ने भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है, जिसका असर अब क्रिकेट पर भी दिखने लगा है. IPL 2026 में मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 में भारतीय स्पोर्ट्स एंकर रिधिमा पाठक को लेकर विवाद सामने आया. रिपोर्ट्स में उनके हटाए जाने की बात कही गई, लेकिन रिधिमा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने खुद यह जिम्मेदारी छोड़ी है.

मेरे लिए देश पहले! भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच BPL से हटी इंडियन प्रेज़ेंटर Ridhima Pathak, जानिए उनके बारे में
X
( Image Source:  Instagram: ridhimapathak )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Jan 2026 12:02 PM

Who's Ridhima Pathak: आजकल बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ जो कुछ हो रहा है, उससे भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. हाल ही में वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले, लिंचिंग और हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है. इसी तनाव की वजह से क्रिकेट के मैदान पर भी इसका असर दिख रहा है. पहले तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 के लिए खरीदा था. लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में भारत में काफी गुस्सा था.

कई लोग और संगठन इसका विरोध कर रहे थे. आखिरकार BCCI ने KKR को निर्देश दिया कि मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया जाए. KKR ने भी यह कदम उठाया और मुस्तफिजुर IPL नहीं खेल पाएंगे. इस फैसले से बांग्लादेश में नाराजगी बढ़ी और उन्होंने जवाबी कदम उठाए. अब एक नया मामला सामने आया है बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2025-26 का.

देश सबसे पहले आता है

इस टूर्नामेंट की होस्टिंग पैनल में भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिधिमा पाठक को शामिल किया गया था. वे पाकिस्तानी प्रेजेंटर जैनब अब्बास के साथ को-होस्टिंग कर रही थीं. लेकिन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की वजह से कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रिधिमा को पैनल से हटा दिया है. हालांकि, रिधिमा पाठक ने खुद सोशल मीडिया पर साफ किया कि वे हटाई नहीं गईं, बल्कि उन्होंने खुद यह जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए अपना देश सबसे ऊपर है और देश पहले आता है. उन्होंने यह भी लिखा कि 'क्रिकेट को सच्चाई मिलनी चाहिए' रिधिमा ने फैंस का शुक्रिया अदा किया और आगे कुछ नहीं कहने की बात कही.

कौन हैं रिधिमा पाठक?

रिधिमा पाठक एक बहुत प्रसिद्ध भारतीय स्पोर्ट्स एंकर और प्रेजेंटर हैं. उनका जन्म 17 फरवरी 1990 को झारखंड के रांची शहर में हुआ था। वे एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं. उनके पिता का नाम मिथिलेश के पाठक है और मां का नाम कमिनी पाठक. उनका एक भाई भी है, नाम इशान पाठक. रिधिमा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से पूरी की और फिर इंजीनियरिंग की डिग्री ली. शुरुआत में उन्होंने पुणे में एक कंपनी में मार्केटिंग एनालिस्ट की नौकरी की. लेकिन उनका असली सपना स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग का था. उन्होंने बहुत मेहनत की, कई ऑडिशन दिए और आखिरकार इस क्षेत्र में सफलता हासिल की.

विराट कोहली से शाहरुख़ खान तक ले चुकी है इंटरव्यू

वे स्टार स्पोर्ट्स, सोनी स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा जैसे बड़े चैनलों के लिए काम कर चुकी हैं. रिधिमा ने IPL, प्रो कबड्डी लीग, इंडियन सुपर लीग (फुटबॉल), ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, टोक्यो ओलंपिक्स और विमेंस प्रीमियर लीग जैसे बड़े-बड़े इवेंट्स की होस्टिंग की है. उन्होंने विराट कोहली, एमएस धोनी, शाहरुख खान, कपिल देव जैसे बड़े स्टार्स के इंटरव्यू लिए हैं. उनकी कॉन्फिडेंट स्टाइल, अच्छी आवाज और ज्ञान की वजह से दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और क्रिकेट फैंस के बीच पॉपुलर हैं.

रिद्धिमा की नेट वर्थ

रिधिमा की कमाई मुख्य रूप से ब्रांड एंडोर्समेंट, इवेंट होस्टिंग और ब्रॉडकास्टिंग से होती है. उनकी नेट वर्थ करीब 15 करोड़ रुपये बताई जाती है. वे न सिर्फ एक प्रोफेशनल हैं, बल्कि देशभक्ति का भी अच्छा उदाहरण पेश कर रही हैं. इस पूरे विवाद से साफ है कि खेल और राजनीति कितनी जल्दी एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं, लेकिन ऐसे समय में रिधिमा जैसे लोग देश को पहले रखकर सबको प्रेरित करते हैं.

बांग्लादेशIndia News
अगला लेख