तुमसे न हो पाएगा... चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से, लेकिन अभी तक स्टेडियमों को तैयार नहीं कर पाया पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से होने जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी तक स्टेडियमों को तैयार नहीं कर सका है. इससे टूर्नामेंट को लेकर उसकी तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में बने स्टेडियम में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Jan 2025 7:10 AM IST

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) स्टेडियमों को तैयार नहीं कर पाया है. हालांकि, पीसीबी को उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट से पहले स्टेडियमों को तैयार कर लेगा.

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, तय समयसीमा के भीतर स्टेडियमों के नवीनीकरण का काम पूरा करना बिल्कुल असंभव लगता है, लेकिन जिम्मेदारों का मानना है कि वे यह काम डेटलाइन के भीतर कर लेंगे. ऐसे में बोर्ड को या तो हीरो के रूप में सम्मानित किया जाएगा या फिर आलोचना का सामना करना पड़ेगा.

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में रावलपिंडी का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी योजना के अनुसार ही होगी. हालांकि, ऐसा लगता नहीं है कि बोर्ड 31 जनवरी की समयसीमा तक कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियमों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी त्रिकोणीय श्रृंखला

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 8 से 14 फरवरी तक न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चार मैचों की एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी. पहले दो मैच लाहौर में खेले जाएंगे, जबकि कराची में फाइनल समेत दो मैच खेले जाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी की टिकटों की बिक्री शुरू

बता दें कि पीसीबी ने लाहौर और कराची में तीन जगहों पर रेनोवेशन, कंसट्रक्शन और नई सुविधाओं की स्थापना में लगभग 12 बिलियन पाकिस्तानी रुपये का निवेश किया है. हालांकि, टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू कर दी गई है, लेकिन बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर अपग्रेड किए गए स्टेडियमों के कब्जे की पुष्टि होने तक चिंताएं बनी रहेंगी.

आईसीसी के सीईओ ने दिया इस्तीफा

आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. आईसीसी के एक बोर्ड सदस्य ने संकेत दिया कि पाकिस्तान की तैयारियों का स्पष्ट आकलन करने में नाकाम रहने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. उन्होंने आईसीसी बोर्ड को रावलपिंडी और कराची के दो आयोजन स्थलों के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार नहीं होने के बारे में अवगत नहीं कराया था. यह भी कहा जा रहा है कि वे पिछले साल अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्डकप के दौरान फंड के गलत इस्तेमाल के कारण भी वे दबाव में थे. पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद  ICC के इवेंट्स प्रमुख क्रिस टेटली और मार्केटिंग एवं संचार महाप्रबंधक क्लेयर फरलोंग ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Similar News