Begin typing your search...

BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये क्या बवाल?

भारत ने स्पष्ट किया है कि टीम इंडिया की जर्सी पर किसी ऐसे देश का नाम नहीं हो सकता और आगे कहा कि इस देश के साथ हमारे राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध ठीक नहीं है, ऐसे में BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान को फिर से मिर्ची लगी है.

BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान को लगी मिर्ची,  चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये क्या बवाल?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 21 Jan 2025 2:25 PM

India Jersey For Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. भारत ने कथित तौर पर टीम इंडिया की जर्सी पर 'पाकिस्तान' (मेजबान देश का नाम) छपे होने पर आपत्ति जताई है. भारत ने स्पष्ट किया है कि टीम इंडिया की जर्सी पर किसी ऐसे देश का नाम नहीं हो सकता और आगे कहा कि इस देश के साथ हमारे राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध ठीक नहीं है, ऐसे में BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान को फिर से मिर्ची लगी है.

BCCI के फैसले से हैरान पाक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है. एक पीसीबी अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बीसीसीआई पर 'क्रिकेट में राजनीति लाने' का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भारतीय टीम ने अपनी जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम छापने से इनकार कर दिया है, जो खेल भावना के खिलाफ है.

पीसीबी अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया और अपने कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के कर्टेन रेजर इवेंट के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया. अब वे अपनी जर्सी पर मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम नहीं छापना चाहते हैं. हमें विश्वास है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगा और पाकिस्तान का समर्थन करेगा.'

टीम इंडिया में किस- किस खिलाड़ी के नाम?

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख