तीन मैच रद्द, फाइनल भी अब दुबई में... चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के जख्मों पर भारत ने छिड़का नमक; इतने करोड़ का हुआ नुकसान

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. फाइनल मुकाबला लाहौर में न होने से उसे करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा. इससे पहले, टूर्नामेंट के 3 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए. इससे पीसीबी को लोगों के टिकट के पैसे लौटाने पड़े. उसे उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा देगा, जिससे फाइनल लाहौर में होगा. इससे उसका खर्च निकल आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 March 2025 6:05 PM IST

Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च (रविवार) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके साथ ही, पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. उसे उम्मीद थी कि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा देगी, जिससे फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पाकिस्तान को गहरा धक्का लगा है.

फाइनल मुकाबला लाहौर में न होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. वह करीब 25 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था. पाकिस्तान खुद बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गया. आइए, जानते हैं कि फाइनल मुकाबला न होने से पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है...

पाकिस्तान को हुआ 195 करोड़ रुपये का नुकसान

पाकिस्तान को हर मैच के लिए 39 करोड़ रुपये मिले हैं. यानी भारतीय टीम के दुबई में खेलने से उसे 195 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही, तीन मैच बारिश की वजह से धुल जाने से उसे एक्स्ट्रा नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि उसे फैन्स के टिकट के पैसे वापस करने पड़े.

तीन स्टेडियमों के पुनर्निर्माण में खर्च किए 180 करोड़ रुपये

बता दें कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रावलपिंड़ी, कराची और लाहौर स्टेडियम के पुनर्निर्माण में करीब 180 करोड़ खर्च किए थे. उसे उम्मीद थी कि फाइनल लाहौर में होने से उसे फायदा होगा. उसका खर्च निकल आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.  फाइनल मुकाबला पाकिस्तान में न होने से टिकट बिक्री, विज्ञापन और स्टेडियम में होने वाले ब्रांड प्रमोशन से मिलने वाला फायदा अब नहीं मिल पाएगा.

इसके अलावा, ICC टूर्नामेंट के फाइनल के लिए विज्ञापनदाता और प्रसारण कंपनियां अधिक पैसा देती हैं, जो PCB के लिए एक बड़ा राजस्व स्रोत होता, लेकिन वह इससे वंचित रह गया. फाइनल मैच अगर पाकिस्तान में होता तो दुनियाभर से क्रिकेट प्रशंसक यहां आते, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और लोकल बिजनेस को भारी फायदा होता.

पाकिस्तानी फैन्स को लगा झटका

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में न पहुंचने से पाकिस्तानी फैन्स को बड़ा झटका लगा है. वे लाहौर में फाइनल मैच देखना चाहते थे, लेकिन अब मुकाबला दुबई में होने से उन्हें निराशा हुई है. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता, तो घरेलू दर्शकों के सपोर्ट से उसे जीतने में मदद मिल सकती थी.

Similar News