रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक, अब IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में पराग को भेजा पवेलियन, कौन हैं Kulwant Khejroliya?
IPL 2025 का अपना पहला मैच खेल रहे गुजरात टाइटंस के कुलवंत खेड़ोलिया ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंंद पर खतरनाक दिख रहे राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग को पवेलियन की राह दिखाई. खेड़ोलिया का यह आईपीएल करियर का छठा विकेट है. इससे पहले, 7 मैचों में 5 विकेट चटकाए थे. आइए, उनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं...;
Kulwant Khejroliya IPL Career: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं. गुजरात की तरफ से इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे कुलवंत खेड़ोलिया ने रियान पराग को पवेलियन की राह दिखाई.
रियान पराग 14 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 1 चौका और 3 छक्का लगाया. कुलवंत खेड़ोलिया ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर पराग को पवेलियन की राह दिखा दी. कुलवंत खेड़ोलिया ने अभी तक अपने 3 ओवर में 29 देकर 1 विकेट लिए हैं.
कुलवंत खेड़ोलिया कौन हैं?
- कुलवंत खेड़ोलिया बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं.
- उनका जन्म 13 मार्च 1992 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के चूरी अजितगढ़ गांव में हुआ था.
- कुलवंत ने क्रिकेट में अपना करियर देरी से शुरू किया. दिल्ली में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए, उन्होंने 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया. उसी वर्ष, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी पदार्पण किया.
कुलवंत खेड़ोलिया का आईपीएल करियर
कुलवंत का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ शुरू हुआ. उसके बाद 2018-2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले. फिर 2023 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. अब वे 2025 में गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं. कुलवंत खेड़ोलिया ने अपना आईपीएल डेब्यू 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था. उन्होंने आखिरी बार 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. खेड़ोलिया अब तक 8 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं.
घरेलू क्रिकेट में कुलवंत खेड़ोलिया का प्रदर्शन
कुलवंत ने घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. फरवरी 2024 में, उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं, ऐसा करने वाले वे तीसरे भारतीय गेंदबाज बने .